LIVE : राज्यसभा में भी पास हुआ UAPA संशोधन बिल, अब कोई भी व्यक्ति घोषित हो सकेगा आतंकी
2019-08-02 07:26 GMT
राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने यूएपीए बिल को लेकर उठाए सवाल
पी चिदंबरम ने कहा कि यदि आप संशोधन के कारणों को देखते हैं, तो यह एनआईए को सशक्त बनाने के लिए कहता है। आप यह कहते हुए कि एक व्यक्ति के नाम को आतंकवादी के रूप में जोड़ने या हटाने के लिए केंद्र को सशक्त करता है। वहीं उन्होंने कहा कि जब मैं गृह मंत्री था तो मैंने कहा था कि आतंकवाद तीन पैरों पर खड़ा है।
P Chidambaram in Rajya Sabha: In 2008 when I took over as Home Minister, I said anti-terrorism will stand on three legs- one is NIA, one is NATGRID and one is NCTC. We have only one leg today, what have you done about NATGRID and NCTC? Why are they in limbo? https://t.co/9R85xdB8Vb
— ANI (@ANI) August 2, 2019