दो दिन बाद कम होगी सर्दी, पांच से फिर कड़ाके की सर्दी का दौर

Update: 2022-01-29 15:51 GMT

- पचमढ़ी में दूसरी बार माइनस में पारा, 11 जिलों में शीतलहर

भोपाल। प्रदेश में कड़ाके की ठंड से सोमवार से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि दो दिन तक दिन में ठिठुरन रहेगी। इसके बाद पश्चिमी विक्षोब के असर से कुछ जिलों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। बुंदलेखंड और विंध्य के जिलों में बारिश होगी। इधर पचमढ़ी में सीजन में दूसरी बार पारा माइनस में पहुंच गया। यहां माइनस दो डिग्री तक पारा जाने का रिकार्ड है। शनिवार की रात यहां तापमान माइनस वन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार सुबह पचमढ़ी में ओस की बूंदे तक जम गईं। नौगांव में 2.6 और उमरिया में 3.2 डिग्री तापमान रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। अगले 24 घंटे में कई शहरों में ठंड का असर बरकरार रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक वैद प्रकाश का कहना है कि कुछ जिलों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन आम लोगों को ठंड से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शनिवार रात में भोपाल में तापमान 5.6, इंदौर में 7.1, ग्वालियर में 4 और जबलपुर में 6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, रीवा में 3.6, खजुराहो में 4.4, छिंदवाड़ा में 4.6, बैतूल में 4.8, खंडवा में 5.4, गुना में 5.4, रायसेन में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दरअसल पिछले दिनों आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद से पश्चिमी प्रदेश में हालात सामान्य हो गए हैं, लेकिन पूर्वी प्रदेश में अभी भी इसका असर बरकरार है। इसे वेस्टर्न डिस्टरबेंस का ही असर माना जा रहा है।

- हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, फिर आएगा दौर

उत्तर से लगातार ठंडी शुष्क हवाएं आ रही हैं। जिससे मैदानी इलाकों में लगातार ठंडी बनी हुई है। 29 जनवरी से हवाओं का एक और दौर आ गया है। इसके पीछे से 2 फरवरी तक दूसरा सक्रिय हो जाएगा। इससे दो से तीन दिन हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद फिर से ठंड का दौर शुरू होगा। पांच फरवरी से दोबारा से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरु होगा। 

Tags:    

Similar News