लोकसभा चुनाव 2019: सीएम अशोक गहलोत को पहनाई नींबू मिर्च की माला, तस्वीर वायरल
चुनावी माहौल के दौरान राजनेताओं के जादू टोटके और पूजा पाठ को असर देखा जा सकता है। ऐसे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें वो नींबू मिर्च की माला पहने हुए दिख रहे हैं।;
चुनावी माहौल के दौरान राजनेताओं के जादू टोटके और पूजा पाठ को असर देखा जा सकता है। ऐसे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें वो नींबू मिर्च की माला पहने हुए दिख रहे हैं।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ज्योतिष नगरी पहुंच थे। जहां वो भीलवाड़ा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे।
मंच पर सीएम गहलोत के चलते ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गहलोत को नींबू मिर्च वाली एक माला पहनाई। इस माला को पहनाने की वजह बताई गई कि कार्यकर्ताओं ने गहलोत को बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू मिर्च की माला पहनाई। इसी दौरान गहलोत ने ज्योतिष पंडित नाथूलाल व्यास के कई घंटों बातचीत की।
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। जिसमें राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए 2 चरणों में चुनाव होगा। राजस्थान में चौथे और पांचवें चरणों में 29 अप्रैल और 6 मई को मतदान होगा। सभी सीटों के नतीजे 23 मई को मतगणना होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App