Mercury Transit 2019 : बुध का राशि परिवर्तन, अशुभ परिणामों से बचने के लिए जानें बुध के राशि के अनुसार उपाय

बुध ग्रह का गोचर 2 जून 2019 यानी रविवार सुबह 8 बजे वृषभ राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 21 जून 2019 यानी शुक्रवार सुबह 02:19 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है ।बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...

मकर राशि के लिए उपाय

बुध का यह गोचर आपकी राशि से षष्टम भाव में होगा। इस भाव में बुध के गोचर के चलते कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको मनमाफिक परिणाम मिल सकते हैं। जिससे आपके जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। इस अवधि में आपके शत्रु आप पर हावी नहीं हो पाएंगे। आपकी तार्किक क्षमता आपके विरोधियों को आपके सामने टिकने नहीं देगी। हालांकि किसी भी क्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए इस दौरान आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आर्थिक पक्ष भी सामान्य रहने की उम्मीद है। उपाय के रूप में शुद्ध घी का दीपक जलाकर ‘श्री विष्णु सहस्रनाम’’ का जप करें।





Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 11
  • 12
  • 13

  • Next Story