Mercury Transit 2019 : बुध का राशि परिवर्तन, अशुभ परिणामों से बचने के लिए जानें बुध के राशि के अनुसार उपाय

बुध ग्रह का गोचर 2 जून 2019 यानी रविवार सुबह 8 बजे वृषभ राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 21 जून 2019 यानी शुक्रवार सुबह 02:19 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है ।बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...

वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय

आपके अष्टम भाव में बुध देव का गोचर होने वाला है। इस भाव में बुध के गोचर के दौरान आपको धन से जुड़े मामलों में सतर्कता से चलना होगा। छोटी सी भूल भी आपको नुक्सान पहुंचा सकती है। कारोबारी किसी तरह की गुप्त संधि इस दौरान कर सकते हैं। इस राशि के कुछ जातकों को अचानक लाभ होने की भी संभावना है। सेहत के प्रति आपका ढुलमुल रवैया आपको परेशानी दे सकता है।उपाय के रूप में आप बुधवार के दिन गौशाला में साबुत मूँग की दाल दान करें।




Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 9
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story