02 May 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)
- जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
- जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास
;
आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 02 May 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज रविवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...
ये भी पढ़ें : मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ना क्यों है जरूरी, जानें...
मेष
शादीशुदा लोगों को प्रेम सुख मिल सकता है, आपका दिन रोमांटिक होगा। जीवनसाथी से प्रेम के साथ-साथ धन लाभ भी होगा, शाम का समय रोमांस से भरा रहेगा।
वृषभ
पारिवारिक जीवन शुभ रहेगा और आप अपने जीवनसाथी के साथ आनंदमय समय बिताएंगे। वहीं आज का दिन रोमांस के लिए उचित नहीं है, अत: आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से किसी भी तरह की वहस न करें और न हीं उनका दिल दुखाएं।
मिथुन
प्रेमी से बातचीत होने पर आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, थोड़ा-सा धैर्य बनाए रखें और ईमानदारी से प्रेमीसाथ् के साथ बने रहें.
कर्क
प्यार में अनिश्चतता से अगर परेशान हैं तो आज अपने प्रियतम से बात करें, क्योंकि आज दिन प्रेम के मामले में आपके अनुकूल है। आपका साथी आज अचानक से आपके सामने अपने प्रेम का इजहार कर सकता है। वहीं विवाहित कपल को कोई खुशखबरी मिल सकती है।
सिंह
ऑफिस में कोई व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है, आज रोमांस के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आपका पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है, आज आप साथ काम करने वाले किसी विपरित लिंगी की तरफ आकर्षित हो सकते हैं।
कन्या
आज आप किसी की बातों से प्रभावित हो सकते हैं और अपने मन की बातों को आप सीधे-स्पष्ट ना कहकर गोल-गोल घुमाकर कहने की कोशिश कर सकते हैं।
तुला
आज आप किसी के संग डेट पर जा सकते हैं, आपका रूप आकर्षण आपके जीवन साथी को आपके कदमों में झुकने को मजबूर कर देगा। आप अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व से अपने साथी के साथ-साथ अन्य लोगों को भी प्रभावित करेंगे, लेकिन आप भी आज संयम बनाए रखें। आज आपके लव पार्टनर की सेहत बिगड़ हो सकती है।
वृश्चिक
आज किसी नए लव पार्टनर से मुलाकात हो सकती है, वहीं आप पार्टी के मूड़ में रहेंगे। आपकी कोशिश करेंगे कि अपने पार्टनर के साथ पार्टी और मूवी देखने जाएं, वहीं आपको ऑफिस में कोई पसंद आ सकता है।
धनु
आज आपको प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी, जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और गहरे हो सकते हैं, संबंधों में आप कुछ नए अनुभवों से गुजर सकते हैं, जहां आपको केवल सुख की अनुभूति होगी और पीछे जो हुआ, आप उसे बिलकुल याद नहीं करना चाहेंगे। पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा।
मकर
लव पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है, इसी कारण आपका डेट पर जाने का कार्यक्रम रद्द हो सकता है। वैवाहिक जीवन में नजदीकियां आएगी। वहीं आप आज कोशिश करें और आपसी मतभेदों को भूला कर आपसी रिश्तों में प्रेम बढ़ायें, लव पार्टनर का मन अपनी बातों और समझदारी से जीतें।
कुंभ
अगर आप चाहें तो आज दिन आपके लिए रोमांटिक हो सकता है और आप अपने प्रेमी या प्रेमिका एक साथ बेहतरीन क्षण बिता सकते हैं, आपकी लव लाइफ में मधुरता आयेगी, रिश्तों में संयम रखें और एक-दूसरे पर ध्यान दें।
मीन
प्रेम संबंधों को लेकर आज का दिन आपके लिए अनुकूल हो सकता है क्योंकि आप दोनों प्रेम से आगे बढ़कर इन संबंधों को पक्के सूत्र में बांधने का विचार कर सकते हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)