08 April 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में आएगी प्रेम की बहार या आज आप रहेंगे उदास
;

Update: 2021-04-07 18:45 GMT

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 08April 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज बुधवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Vastu Shastra : सुबह होते ही महिला की देख लो ये चीज, आप हो जाएंगे मालामाल


मेष

प्रेम संबंधों को लेकर मन अशांत हो सकता है। वहीं आपका पाटर्नर भी आपके मन की दशा का नहीं जान पाएगा और इससे आपका पाटर्नर भी चिड़चिड़ा हो सकता है।


वृषभ

वैवाहिक जीवन में आपका अपने पाटर्नर के साथ कोई झगड़ा आदि होने की उम्मीद है। जिसके चलते आपके दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है।


मिथुन

प्रेम के मामले में आप अपने लवमेट से झूठ बोलकर कोई बहाना आदि बना सकते हैं लेकिन आपके इस हरकत का असर आपके प्रेम जीवन पर पड़ सकता है।


कर्क

आज आप किसी विपरित लिंगी व्यक्ति को प्रपोज कर सकते हैं, आपका ये रिलेशन मजबूती के साथ लंबे समय तक चल सकता है। शादीशुदा लोग प्रेम जीवन में शांति से काम लें।


सिंह

प्रेम जीवन में अपने पाटर्नर के संग किसी ना किसी बहाने से खुशनुमा समय गुजार सकते हैं। सिंगल जातकों की प्रेम की तलाश पूरी हो सकती है।


कन्या

जीवनसाथी के साथ संबंधों को मधुर बनाए रखें, प्रेम भर जीवन में आप किसी बात को लेकर अधिक तुल ना दें। सिंगल जातकों के नए प्रेम-प्रसंग स्थापित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Gangajal ke fayde : गंगाजल का ये एक उपाय दूर करता है आपकी गरीबी, जानें...


तुला

प्रेम के मामले में आप आज अशांत ही नजर आएंगे और इस मामले में आप किसी से बात करना नहीं चाहेंगे।


वृश्चिक

वैवाहिक जीवन रोमांस से लवरेज रहेगा। पाटर्नर के साथ प्रेम की सुखद अनुभूति रहेगी। दांपत्य जीवन में सुकून मिलेगा।


धनु

आज आप अपने लव पाटर्नर को खुश करने के लिए कुछ नया कर सकते हैं। वहीं आपका पाटर्नर भी आपकी भावनाओं की कद्र कर सकता है।


मकर

पाटर्नर के साथ प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है। सिंगल लोगों की प्रेम में मामले में तलाश पूरी हो सकती है।


कुंभ

प्रेम जीवन में आप पूर्व में हुई गलतफहमी से सबक लेंगे और आज आप झुकाव अपने पाटर्नर की तरफ रह सकता है।


मीन

प्रेम भरे जीवन में दरार आ सकती है, प्रेम के मामले में शांति से काम लें। दांपत्य जीवन में आज की रात प्रेम से लवरेज हो सकती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News