09 August 2021 लव राशिफल : सोमवार का लव राशिफल (Monday Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका ये दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास
;

Update: 2021-08-08 09:29 GMT

सोमवार का लव राशिफल (Monday Love Horoscope) : 09 August 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज सोमवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें :Hariyali Amavasya 2021 : नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में खुशहाली पाने के लिए आज हरियाली अमावस्या पर जरुर करें ये काम


मेष

 गलतफहमी और लगातार असहमति वैवाहिक जीवन को निराशाजनक बना सकती है। प्रेमी साथी के संग लंबी यात्रा पर जाना बेहद रोमांचक रहने वाला है।


वृषभ

 शादीशुदा लोग जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम व्यतीत करने की कोई योजना बना सकते हैं। 


मिथुन

जीवनसाथी के साथ लंबी यात्रा पर जाने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा।


कर्क

प्रेम जीवन जीने वालों के लिए समय बेहतरीन है। पाटर्नर का का भरपुर सहयोग मिलता रहेगा।


सिंह

वैवाहिक जीवन जीवन आनंदमय रहेगा। प्रेम के मामले में रोमांचक दिन बीतने की उम्मीद है।


कन्या

वैचारिक मतभेदों के कारण वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। 

ये भी पढ़ें  : Swapan Shastra : सपने में अगर आपने पकड़ ली ये मछली तो आपकी हो सकती है बल्ले-बल्ले


तुला

आज आपके अच्छे व्यवहार से आपका पार्टनर खुशियों से झूम उठेगा। आज आप पाटर्नर के साथ पूर्ण संतुष्टि का अनुभव महसूस करेंगे।


वृश्चिक

पाटर्नर के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। प्रेम में गम का अनुभव महसूस कर सकते हैं।


धनु

आज आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे। पाटर्नर के साथ जल्द ही कहीं जाने का प्लान बना सकते हैं।


मकर

 लव पार्टनर के साथ आज की शाम रंगीन हो सकती है। जीवनसाथी के संग की गई यात्रा बेहद खूबसूरत और यादगार रहने वाली है। 


कुंभ

सिंगल लोगों की तलाश आज पूरी हो सकती है। पाटर्नर के साथ कहीं बाहर जाने से बचें। 


मीन

जीवनसाथी के साथ किसी रोमांचक ट्रिप पर मस्ती के लिए तैयार रहें। पाटर्नर के साथ केवल मीठी बातें ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News