10 April 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास
;

Update: 2021-04-09 18:45 GMT

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 10 April 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज शनिवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Vastu Shastra : दंपति अपने कमरे में ना करें ये एक काम, हो सकती है पति की मौत


मेष

जीवनसाथी के संग अच्छे संबंध रखने का प्रयत्न करें, किसी भी प्रकार के विवाद से बचना ही आपके हित में रहेगा।


वृषभ

लवमेट के संग तर्क-वितर्क से दूर रहें, वरना प्रेम जीवन में दरार उत्पन्न हो सकती है।


मिथुन

अपने जीवनसाथी के संग किसी के साथ बिताए गए महत्वपूर्ण पलों को साझा न करें और कपल्स अपने पाटर्नर को बहुत अधिक प्रेम दिखाने से परहेज करें।


कर्क

प्रेम जीवन में आपका भाग्य साथ दे सकता है, लेकिन प्रेम संबंधों को बरकरार रखने के लिए अपना व्यवहार सही रखें।


सिंह

आपके प्रेम संबंध आज सुधरने के संकेत हैं। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग करें।


कन्या

सिंगल जातक किसी के साथ अपने प्रेम को प्रपोज कर सकते हैं। पाटर्नर को खुश रखने का प्रयत्न करेंगे।

ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2021 : कलश स्थापना 12 या 13 अप्रैल जानें, चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने की सही तिथि और अष्टमी, नवमी, दशमी पारण कब है


तुला

आज आप अपने लवमेट से अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में प्रेम की कमी महसूस हो सकती है।


वृश्चिक

लव पाटर्नर की अनदेखी का असर आपकी मानसिक स्थिति पर पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में संबंध मधुर हो सकते हैं।


धनु

वैवाहिक जीवन में प्रेम हिलोरें मार सकता है। लाइफ पाटर्नर के साथ संबंध मजबूत हो सकते हैं।


मकर

प्रेम जीवन में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रेम के मामले में अपने प्रियजनों से सतर्क रहें।


कुंभ

प्रेम के लिहाज से आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। प्रेम जीवन में अपनी भावनाएं सकारात्मक रखें।


मीन

किसी सहकर्मी के नजदीक आ सकते हैं। वैवाहिक जीवन में पाटर्नर के संग तालमेल अच्छा रहेगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News