13 May 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास
;

Update: 2021-05-12 18:45 GMT

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 13 May 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज बृहस्पतिवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2021 : अक्षय तृतीया पर ना करें ये पांच काम


मेष

आज आपकी किसी के संग आंखें चार हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में कलेश हो सकता है। सिंगल जातकों को विवाह प्रस्ताव मिलने के योग हैं।


वृषभ

वैवहिक जीवन में आप दोनों के बीच कोई मनमुटाव होने की संभावना है। इसलिए कुछ भी कहने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान दें। 


मिथुन

वैवाहिक जीवन में आपका पाटर्नर से लड़ाई या किसी बात को लेकर कोई विवाद होने की संभावना है। वाणी पर संयम रखें। रात रोमांस से भरपूर रहगी। 


कर्क

दाम्पत्य जीवन में प्रेम के पल व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन में रोमांस बना रहेगा। विवाद से बचने का प्रयास करें। 


सिंह

वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का पूरा साथ देंगे। किसी बात को लेकर आपस में विवाद ना करें। सिंगल जातकों को परिणय प्रस्ताव मिल सकते हैं।


कन्या

आपकी किसी बात को लेकर आपका जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकता है। संयम रखें नहीं तो बात बिगड़ सकती है। 


तुला

वैवाहिक जीवन में आज आप और आपका जीवन साथी रोमांस से भरा व्यक्त व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन में आपको तनाव मिल सकता है।


वृश्चिक

वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी आपका पूरा साथ निभाएगा। प्रेम जीवन में साथी पर नजर बनाएं। 


धनु

वाणी पर कंट्रोल रखें। शादीशुदा लोगों को जीवन सुखद रहेगा। अगर आप अकेले हैं तो आप निराश ना हों, शीघ्र ही शादी का प्रस्ताव मिलेगा।


मकर

आज आप डेट पर जा सकते हैं। जीवनसाथी के संग दिन अच्छा गुजरेगा और रात भी रंगीन रहेगी।


कुंभ

आपका मानसिक तनाव आपकी लव लाइफ को बर्बाद करने के लिए काफी है। वैवाहिक जीवन सुखद रह सकता है।


मीन

जीवनसाथी के लिए परेशानी का कारण ना बनें। हर मुद्दे पर खुलकर बात करें। पाटर्नर को उपहार दे सकते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News