18 June 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास
;

Update: 2021-06-17 18:45 GMT

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 18 June 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज शुक्रवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें :Vishwakarma Jayanti 2021 : विश्वकर्मा जयंती डेट, पूजन सामग्री, पूजा विधि के साथ जानें उनके जन्म की कथा


मेष

वैवाहिक जीवन में आपके पाटर्नर को आपसे बदलाव की अपेक्षा रहेगी, ट्रिप पर बाहर जाने का मौका जीवन में व्याप्त एकरसता को तोड़ेगा।


वृषभ

आज आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम का मधुर अहसास रहेगा। जीवनसाथी के संग किसी खूबसूरत जगह पर जमकर मस्ती कर सकते हैं।


मिथुन

सिंगल लोगों के विवाह से संबंधित कार्यक्रम होने की संभावना बन रही है। प्रेम पाटर्नर के साथ एक थका देने वाली यात्रा पर जाना पड़ सकता है। 


कर्क

वैवाहिक जीवन में आपका और आपके पाटर्नर का रोमांटिक मूड रात को रंगीन बनाने के साथ ही सुखद अहसास का अनुभव कराएगा।


सिंह

आपका पाटर्नर किसी की ओर आकर्षित हो सकता है, उसे रोकना मुश्किल होगा। वैवाहिक जीवन में साथी का साथ मिलेगा।


कन्या

जीवनसाथी के साथ कोई बात शेयर करने में हिचकिचाहट हो सकती है। प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :Kabir Jayanti 2021 : साल 2021 में संत कबीरदास जी की जयंती कब है, जानें उनके जन्म की कथा


तुला

आपने जिस किसी इंसान पर भरोसा किया था, वह हर पल आपके साथ खड़ा नजर आएगा। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।


वृश्चिक

आज आपका पाटर्नर आपके सौन्दर्य और कलात्मकता की तारीफ करेगा और आपके प्रेम में अभिभूत रहेगा।


धनु

आज प्रेम पाटर्नर के साथ अच्छे मौसम और रोमांचक यात्रा का मजा ले सकेंगे। वैवाहिक जीवन में सतर्क रहें।


मकर

किसी मामले को लेकर आपके दिल को चोट पहुंचने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ किसी भी विवाद में ना पड़ें।


कुंभ

आपका जीवनसाथी ऐसे वक्त में साथ खड़ा नजर आएगा जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है।


मीन

आज आपके लिए पाटर्नर को वक्त दे पाना नामुमकिन है। जीवनसाथी से तालमेल बनाने का प्रयास करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News