20 May 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास
;

Update: 2021-05-19 19:00 GMT

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 20 May 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज बृहस्पतिवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : जानें, चरित्रहीन कन्याओं को पकड़ने के ये सबसे खास और अचूक तरीके


मेष

पार्टनर को समय देने से लव लाइफ एक्साइटिंग बन जाएगी। वैवाहिक जीवन में पाटर्नर की जरुरतों का ध्यान रखें। 


वृषभ

आपका गुस्सैल व्यवहार प्रेम संबंधों में दूरियां ला सकता है। अत: गु़स्से पर काबू रखें। 


मिथुन

पार्टनर के साथ लव लाइफ को उत्साहजनक बनाना होगा। वैवाहिक जीवन में दूरियां कम होंगी।


कर्क

प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं। निजी जीवन में आपका दिन मंगलमय होगा। गृहिणियां अपनी रुचियों की ओर ध्यान केंद्रित करेंगी।


सिंह

किसी पुराने दोस्त के साथ डेट पर जाने के योग बन रहे हैं। प्रेम संबंधों में घनिष्ठता लाने के लिए आपको प्रयत्न करने होंगे।


कन्या

पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी।


तुला

निजी जीवन में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नए प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ने की संभावना है। परिवार के लिए समय निकालने पर घर में खुशी का माहौल बना रहेगा।


वृश्चिक

आपको अपने पार्टनर को और जानने का अवसर मिलेगा। घर में सजावट के कार्यों में सहायता करने से आपका पाटर्नर खुश होगा।


धनु

अच्छे स्वास्थ्य के चलते आप जीवन का आनंद उठाने में सफल होंगे। पार्टनर को मन की बात कहने के लिए समय अनुकूलहै।


मकर

लव लाइफ को थोड़ा रोमांचक बनाने की आवश्यकता होगी। वैवाहिक जीवन में प्रेम की पीगें बढ़ सकती हैं।


कुंभ

आपका पाटर्नर आपके साथ समय व्यतीत करना चाहे। पति-पत्नी को एक साथ एकांत में समय बिताने का अवसर मिलेगा।


मीन

लव लाइफ को उत्साहजनक बनाने की आवश्यकता होगी। निजी जीवन में रुचियों को करने के लिए समय निकालना होगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News