23 April 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास
;

Update: 2021-04-23 00:29 GMT

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 23 April 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज शुक्रवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Lal Kitab : चावल का ये उपाय आपको बहुत जल्दी बना सकता है करोड़पति, जानें...


मेष

प्रेम जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति की एंट्री संभव है। जो आपके बीच में विवाद का कारण बनेगा। आज आपकी स्थिति प्रेम के मामले में अनुकूल नहीं है।


वृषभ

प्रेम के मामले में आज का दिन बहुत खास रहेगा। अगर आप अकेले हैं तो कहीं से आपको प्रेम संबंध स्थापित करने का ऑफर मिल सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा।


मिथुन

वैवाहिक जीवन में पाटर्नर से विवाद होने के पूरे-पूरे योग हैं। वहीं जो लोग लव रिलेशन में हैं वे अपने भविष्य को लेकर आपस में बातचीत कर सकते हैं।


कर्क

प्रेम जीवन में अपने पाटर्नर के साथ आपको कठिनाइयों का सामना करना पड. सकता है। आप अपने पाटर्नर से कहेंगे कुछ और लेकिन आपका पाटर्नर समझेंगा कुछ और जोकि विवाद का कारण बन सकता है।


सिंह

प्रेमी का पूर्ण संग मिलेगा जिससे आपका मन हिलोरें मारेगा। अगर आप सिंगल हैं तो आपको कहीं से हरी झंडी मिल सकती है।


कन्या

आज अपने प्रेमीसाथी को अपने परिजनों से मिलवा सकते हैं, वहीं जो लोग सिंगल हैं उन्हें अब किसी की तलाश की जरुरत नहीं है, उन्हें आज कोई ऐसा मिल सकता है जिसके साथ  आप अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं।


तुला

आप अपने आचरण से अपने प्रेम जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। वहीं आपके प्रेम जीवन में बहार आएगी और प्रेम की पींगे आगे बढ़ेंगी।


वृश्चिक

प्रेम जीवन में रिश्ते मजबूत होंगे, वहीं आप अपने जीवन में अचानक से बदलाव लाएंगे जिसका सीधा असर आपके पाटर्नर पर पड़ेगा और वो आपकी पहले से भी अधिक केयर करेगा। 


धनु

वैवाहिक जीवन में पाटर्नर से आज सभी मुद्दों पर बातें शेयर कर सकते हैं, लेकिन प्रेम जीवन में आप आज अपने पाटर्नर से मन की बातें नहीं कह पाएंगे।


मकर

आज आप अपने प्रेमी से नहीं मिल पाने के कारण बैचेन हो सकते हैं। वहीं आप ऑनलाइन यानि विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने पाटर्नर से मिल सकते हैं।


कुंभ

प्रेम संबंधों में आपकी अपने पाटर्नर के साथ कहा-सुनी हो सकती है। वहीं वैवाहिक जीवन में आप अपने साथी का सहारा बनेंगे।


मीन

वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से विवाद हो सकता है। प्रेम जीवन में आप-दोनों आज खुलकर रोमांस कर सकते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News