23 June 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास
;

Update: 2021-06-22 18:45 GMT

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 23 June 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज बुधवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : शादी से पहले कभी भूलकर भी ना लेना औरत की ये चीज, जानिए...


मेष

दांपत्य जीवन सुखमय होगा। जीवनसाथी या प्रेम पाटर्नर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए किसी भी तरह समय बचाने का प्रयास करेंगे।


वृषभ

रिश्तों में मजबूती आएगी। जीवनसाथी से अच्छा तालमेल किसी परिवारिक मसले को चुटकी में हल कर देने वाला है।


मिथुन

दांपत्य जीवन सुखमय होगा। रिश्तों में मजबूती आएगी। जीवनसाथी के सहयोग से किसी कार्य में सफलता मिलेगी। अपने व्यस्त रुटीन से थोड़ा समय निकालकर पाटर्नर के संग घूमने जाना आपको तरोताजा कर सकता है।


कर्क

आप अपने मधुर शब्द और व्यवहार आपके लव पाटर्नर और जीवनसाथी को राहत दे सकेंगे। प्रेम के मामले में परिस्थिति और कठिन हो जाए इससे पहले आप इसे संभाल सकते हैं।


सिंह

जीवनसाथी का उखड़ा हुआ मूड घर का माहौल खराब कर सकता है, आप शांति से काम लें। अचानक बिना प्लानिंग के की जाने वाली यात्रा सुखद रहेगी।


कन्या

वैवाहिक संबंध मधुर होंगे। प्रेम संबंधों पर अधिक धन खर्च होगा। नए संबंध बनेंगे। आपका मतलबी व्यवहार आपके प्रेम पाटर्नर का दिल दुखा सकता है।

ये भी पढ़ें Gochar 2021 : अमृत संजीवनी के मालिक शुक्र कल करेंगे कर्क में प्रवेश, जानें इसके शुभ-अशुभ प्रभाव


तुला

जीवनसाथी और प्रेमी-साथी से मिलने का मौका मिलने वाला है। आप अपने अंतरंग मित्र के साथ रोमांचक यात्रा पर निकल सकते हैं। 


वृश्चिक

दांपत्य जीवन सुखमय होगा। रिश्तों में मधुरता आएगी। बचपन के किसी अंतरंग मित्र से मुलाकात होने की संभावना बन रही है, पुरानी यादें ताजा होंगी।


धनु

जीवनसाथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मुलाकात का अवसर मिल सकता है जिससे मिलने को आप सालों से बेचैन हैं।


मकर

लव पाटर्नर के सहयोग से किसी आवश्यक कार्य में सफलता मिलेगी। आज का दिन आपके लिए निजी जीवन में अनुकूल साबित हो सकता है।


कुंभ

जीवनसाथी से उपहार या सम्मान मिलेगा, लेकिन दांपत्य जीवन में मतभेद हो सकते हैं। महिला अधिकारी के संग आंखें लड़ सकती हैं। आप आज अपने प्रेम पाटर्नर द्वारा किसी यात्रा के प्लान का हिस्सा बन सकते हैं, तैयार रहें।


मीन

वैवाहिक जीवन में व्यस्त रहेंगे। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। किसी नौजवान को देखकर उसकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News