24 November 2021 राशिफल: बुधवार का राशिफल (today Horoscope)

  • राशि के अनुसार जानें, कैसा रहने वाला है आपका ये दिन
  • राशि के अनुसार जानें, अपना शुभ रंग और शुभ अंक
;

Update: 2021-11-23 10:10 GMT

24 November 2021 आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) आज के दिन मार्गशीष मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और बुधवार है।  इसके अलावा कैसा रहने वाला है आज आपका दिन आइए जानते हैं पंडित प्रेम कुमार शर्मा के अनुसार आज का राशिफल...

टिप्स ऑफ दी डे (Tips Of The Day)

आज मार्गशीष मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। 

24 नवंबर 2021 पंचांग

नक्षत्र: पुनर्वसु, पुष्य

योग: शुभ, शुक्ल

करण: कौलव, तैतिल, गर

सूर्योदय : 06:55 AM

सूर्यास्त : 05:20 PM

ये भी पढ़ें 24 November 2021 चौघड़िया : आज का चौघड़िया मुहूर्त, जानें बुधवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल (Today's Choghadiya)

मेष

खुलेआम पैसा खर्च करने से बचें,आपके लिए मुश्किल हो सकती है। आज आप कुछ घरेलू कामों में उलझे रहेंगे, व्यस्तता थकाने वाली होगी। आपके पास पेंडिंग कामों को पूरा करने के लिए पर्याप्त उर्जा रहेगी। सेहत और फिटनेस के प्रति अनियमितता या लापरवाही सही नहीं ।

शुभ अंक : 2

शुभ रंग : बैंगनी

वृषभ

अपने जीवनसाथी के लिए पहले से कहीं ज्यादा आकर्षण अनुभव करेंगे। आज पूरे दिन आप सहज, सुरक्षित और सेहतमंद महसूस करने वाले हैं। कुछ लोग अपने करियर को आगे बढाने के लिए कोई रास्ता निकालेंगे। जल्द ही आपके जीवन में सुखद मोड़ आने वाला है,इत्मिनान रखना होगा।

शुभ अंक : 6

शुभ रंग : ग्रे

मिथुन

आपकी शादीशुदा जींदगी रोमांच और खुशियों से पूर्ण रहने की उम्मीद है। बिजनेस के क्षेत्र में कोई निर्णय लेना आपके लिए कठिन साबित हो सकता है। आप में से कुछ लोगों का मूड आज अच्छा रहेगा, आत्मविश्वास महसूस करेंगे। सेहत के स्तर पर सबकुछ बेहतर रहने की संभावना है, उम्मीद बनाए रखें।

शुभ अंक : 18

शुभ रंग : लेमन

कर्क

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है,कुछ खास किया जा सकता है। आप अपने प्यार और सहानुभूति से परिवार के नौजवान को सही रास्ते ला सकते हैं। सेहत के स्तर पर की गई नई शुरुआत से आपको संतोषजनक परिणाम मिलने वाला है।

शुभ अंक : 17

शुभ रंग : लाल

सिंह

आप में से कुछ लोग मंहगा फिटनेस असेसरीज या घरेलू उपकरण खरीदेंगे। अपने करीबी लोगों के साथ रोमांचक शाम बिताने का अवसर मिलने वाला है। फिटनेस टारगेट पूरा करने के लिए सुबह की नींद से समझौता करना होगा। आज आप खुद को फिट और उर्जावान महसूस करेंगे, दिन संतोषजनक रहेगा।

शुभ अंक : 15

शुभ रंग : हल्का हरा

कन्या

आज ऐसा दिन है जब आप कार्यक्षेत्र में अपना छुपा हुआ गुण उजागर कर सकेंगे। किसी पुराने दोस्त के मिल जाने से पुरानी अच्छी यादें तरोताजा हो जाने की उम्मीद है। परिवार के लोगों के इकट्टठा होने की परिस्थिति बन रही है,जल्द ही मुलाकात होगी। आज आपको अपने फिटनेस ट्रेनर से तारीफ मिलने की उम्मीद है,आत्मबल बढेगा। आप में से कुछ लोग शेप में वापस आने के लिए प्रभावित हो सकते हैं,प्रयास शुरु करेंगे।

शुभ अंक : 11

शुभ रंग : मरुन

तुला

आज का दिन अच्छा रहेगा,करियर या निवेश का विकल्प तलाशने में व्यस्त रहेंगे। घर में अचानक किसी रिश्तेदार के आ जाने से पूरा परिवारिक माहौल बिगड़ सकता है। प्रोफेशनल क्षेत्र में किसी जटिल काम का सामना करना पड़ेगा,थकान महसूस करेंगे। जो अपने डाइट और सेहत को लेकर सजग रहते हैं उनके लिए फिट रहना आसान है।

शुभ अंक : 18

शुभ रंग : मजेंटा

वृश्चिक

यदि आपको पैसे की समस्या नहीं है तो स्टॉक मार्केट में किस्मत आजमाना चाहिए। परिवार के लोग आपकी विचारधारा से प्रभावित हैं, कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। दूसरे का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण परियोजना को पूरा करने में ज्यादा समय लगेगा। लंबे समय से चली आ रही किसी बीमारी से अब पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है।

शुभ अंक : 5

शुभ रंग : एक्वा ग्रीन

धनु 

आज आपके सामने कोई अच्छा बिजनेस डील आने वाला है, बेझिझक आगे बढेंगे। परिवारिक संपत्ति से जुड़े किसी विवाद का फैसला आपके पक्ष में आने के संकेत हैं। बिजनेस से जुड़ा कोई ट्रिप या विदेश की यात्रा आज टाल देना ही बेहतर रहेगा। आपके उपर पहले से ही बहुत जिम्मेदारी है और ज्यादा बढाने का प्रयास सही नहीं।

शुभ अंक : 2

शुभ रंग : बैंगनी

मकर

जीवनसाथी किसी पार्टी के आयोजन में बिजी हैं क्वालिटी समय बिताना मुश्किल होगा। कोई बिजनेस मिटिंग आपके प्लान के अनुकूल ही संपन्न होगा, काम से संतुष्ट रहेंगे। आप में से कुछ लोग जल्द ही जिम या योग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं,अच्छा लगेगा। दिल की आवाज पर चलने के लिए आपको लोग क्या कहेंगे के डर से निकलना होगा।

शुभ अंक : 7

शुभ रंग : क्रीम

कुंभ

आपको कई जरिये से पैसा आना शुरु होगा,आमदनी का श्रोत बढने वाला है। आप में से कुछ लोग अपने शादीशुदा जीवन में स्थिरता लाने का प्रयास करेंगे। कुछ बड़े क्लाइंट बनने से आपके बिजनेस को नई उंचाई मिलने की संभावना है। जो लोग लंबे समय से योग और मेडिटेशन करते आ रहे हैं उन पर असर दिखेगा।

शुभ अंक : 3

शुभ रंग : केसरिया

मीन

आपके द्वारा किया जाने वाला प्रॉपर्टी डील बेहद फायदेमंद रहने की उम्मीद है। आपके नए उद्दयम का सहयोग करने कुछ निवेशक या क्लाइंट आगे आएंगे। गृहणियां घर के वातावरण को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ प्रयोग कर सकती हैं। यदि आज आपमें उर्जा या उत्साह की कमी हो रही है तो बिजनेस मिटिंग टाल दें।

शुभ अंक : 18

शुभ रंग : लेमन

टिप्स 

  • अपने शयनकक्ष की दीवार साफ रखें । यदि आप एक नई रिश्ते की शुरुवात करना चाहते है या अपने आपसी रिश्ते की जड़ता को खत्म कर नई जान फूंकना चाहते हैं तो आपको दीवारों को दाग दब्बा से मुक्त रखें ।
  • सूखे-मुर्झाए पौधों को हटा दें। सजीव और तरोताजगी लिए स्वस्थ पौधे धन, समृद्धि को बढ़ाने के प्रतीक के तौर पर कार्य करते हैं।
  • अपने शौचालय की टंकी पर एक पौधा लगाएं । इससे सकारात्मक शक्ति मिलती हैए बाथरुम के कारण सकारात्मकता के कम हो रहे प्रभाव को बढता हुआ पौधा रोकता है ।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News