Chaitra navratri 2020: इन वस्त्रों को पहनकर 9 दिनों तक मां दुर्गा को लगाएं यह भोग, सभी मनोकामनाएं होगी पूरी

नवरात्र के हिसाब से हर दिन इन रंगों के वस्त्र पहनकर मां दुर्गा को लगायेंगे उनके पसंदीदा भोग तो पूरी होगी सभी मनोकामनाएं।;

Update: 2020-03-26 03:36 GMT

25 मार्च दिन बुधवार से चैत्र नवरात्रि (Chaitra navratri 2020) शुरू होकर 2 अप्रैल तक रहेंगे। जो भी भक्त नवरात्रि (Navratri) के 9 दिनों में माता की कृपा पाना चाहते हैं वे 9 दिन, देवियों की पूजा कर उनके सबसे प्रिय ये 9 भोग उन्हें हर दिन अर्पित करें। प्रसन्न होकर माँ दुर्गा भवानी अपने भक्त की सभी कामनाएं पूरी कर देंगी।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू नवरात्रि पर्व (Navratri Festival) में नवमी तिथि तक माता की पूजा आराधना की जाती है। इन दिनों में अगर कोई भक्त इन रंगों के वस्त्र (Color Clothes) पहनकर या फिर थोड़ा रंग अपने पास में रखकर माँ दुर्गा भवानी को इन 9 पदार्थों का (Bhog) भोग लगाते हैं, उनके सभी मनोरथ पूरे होने लगते हैं। कहा जाता है कि नवरात्रि ज्वारे को आखरी दिन रस बनाकर (Prasad) प्रसाद रूप में ग्रहण करने से अनेक बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

चैत्र नवरात्रि में माता रानी को भोग लगाने से पहले संभव हो तो इन नौ रंगों के वस्त्रों का प्रयोग करें।

पहले दिन- हरा रंग

दूसरे दिन- नीला रंग

तीसरे दिन- लाल रंग

चौथे दिन-  नारंगी रंग

पांचवें दिन - पीला रंग

छठे दिन दिन- नीला रंग

सातवें दिन- बैंगनी रंग

आठवें दिन-  गुलाबी रंग

नवमें दिन- सुनहरा रंग का प्रयोग करें।

9 दिनों तक इन पदार्थों का भोग माँ दुर्गा को लगाने से माता होती हैं प्रसन्न

पहले दिन- मां को केले का भोग लगाये।

दूसरे दिन- गाय के दूध या घी से बने भोग लगाये।

तीसरे दिन- नमकीन मक्खन का भोज लगाये।

चौथे दिन- मिश्री का भोग लगाये।

पांचवें दिन- चावलों की खीर या दूध का भोग लगाये।

छठे दिन- माल पुआ का भोग लगाये।

सातवें दिन- मां को शहद का भोग लगाये।

आठवें दिन- गुड़ या नारियल का भोग लगाये।

नवमें दिन- धान के हलवा का भोग लगाये।

Tags:    

Similar News