Ganesh Rudraksh: जानें क्या होती है गणेश रुद्राक्ष, एक क्लिक में देखें इसके लाभ

हिंदू धर्म में गणेश रुद्राक्ष  (Ganesh Rudraksh) को बहुत ही पवित्र माना जाता है। कहते है रुद्राक्ष को धारण करने से आपके सारे विघ्नों का नाश होता है और गणेश जी की कृपा बनी रहती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव के आंसुओं से बना गणेश रुद्राक्ष यदि गणेश उत्सव के दौरान धारण किया जाए तो सभी मनोकामनाएं भगवान गणेश पूरी करते है।;

Update: 2022-09-01 10:56 GMT

हिंदू धर्म में गणेश रुद्राक्ष  (Ganesh Rudraksh) को बहुत ही पवित्र माना जाता है। कहते है रुद्राक्ष को धारण करने से आपके सारे विघ्नों का नाश होता है और गणेश जी की कृपा बनी रहती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव के आंसुओं से बना गणेश रुद्राक्ष यदि गणेश उत्सव के दौरान धारण किया जाए तो सभी मनोकामनाएं भगवान गणेश पूरी करते है।

गणेश रुद्राक्ष की क्या है विशेषता

माना जाता है गणेश रुद्राक्ष सफलता, सुख व समृद्धि लाता है। इसे धारण करने के शारीरिक लाभ भी बताए गए है। गणेश रुद्राक्ष से तमाम ऋद्धि-सिद्धियों की प्राप्ति की जा सकती है। रुद्राक्ष को धारण करने से पूर्व इसमें प्राण प्रतिष्ठा करना चाहिए।

गणेश रुद्राक्ष पहनने के लाभ

- गणेश रुद्राक्ष को व्यक्ति की बुद्धि को बढ़ाने वाला माना गया है। अगर आपकी स्मरण शक्ति कमजोर है तो जरुर धारण करना चाहिए। गणेश रुद्राक्ष छात्रों के लिए अत्यंत ही फलदायी माना गया है।

- गणेश रुद्राक्ष को धारण करने से भगवान श्री गणेश की विशेष कृपा बरसती है। ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं का नाश होता है। घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

- गणेश रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन से समस्या का समाधान हो जाता है।

- मानसिक समस्याओं का निवारण भी गणेश रुद्राक्ष को धारण करके किया जा सकता है।

 ज्योतिष के अनुसार गणेश रुद्राक्ष का संबंध बुध ग्रह से होता है, जिसे धारण करने पर कुंडली में स्थित बुध ग्रह से जुड़े दोष दूर और उसकी शुभता प्राप्त होती है।

किस दिन करें धारण

गणेश चतुर्थी पर गणेश रुद्राक्ष को धारण करना उत्तम माना गया है, लेकिन अगर यह पर्व न पड़े तो आप इसे बुधवार को धारण कर सकते है।

गणेश रुद्राक्ष पहनने के नियम

- रुद्राक्ष कभी भी टूटे या फिर खंडित हो तो न पहनें।

- कभी-कभी रुद्राक्ष में गलत छेद होते हैं, तो तुरंत उतार दें।

- रुद्राक्ष को काले धागे में बिल्कुल न पहनें। इसे पीले या फिर लाल धागे में पहनना चाहिए।

- अगर आप रुद्राक्ष को धारण करते है तो पवित्रता का ख्याल रखें।  जो लोग रुद्राक्ष पहने हुए है वह लोग सिर्फ शाकाहारी भोजन करें।

- रुद्राक्षों को गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए।

-रुद्राक्ष धारण करते समय भगवान शिव का मनन करें। इसके साथ ही शिव मंत्र 'ऊँ नम: शिवाय' का जाप करते रहें।

Tags:    

Similar News