Raksha Bandhan पर राशि अनुसार अपनी बहनों को दें ये उपहार, बन जाएगा बिगड़ा हुआ भाग्य

Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती है। साथ ही सुख-समृद्धि की कामना करती है और भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं। अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर गिफ्ट देना चाहते हैं, तो राशि अनुसार दें। पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-08-22 09:30 GMT

Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के पवित्र बंधन को बनाए रखने के लिए हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती है और सुख-समृद्धि की कामना करती है। भाई भी अपनी बहनों को राखी बंधवाने के बाद उपहार भेंट करते हैं। इसके साथ ही वे बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आपके लिए उपहार की पूरी प्लानिंग की गई है। तो इस रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को राशि अनुसार ये उपहार दे सकते हैं। तो आइए, उन उपहारों के बारे जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को मिलेगा सम्मान, जानें मंगलवार का राशिफल

रक्षाबंधन पर राशि अनुसार अपनी बहनों को दें ये उपहार

- मेष राशि की बहन को रक्षाबंधन पर लाल रंग की ड्रेस उपहार में दे सकते हैं या फिर आप उगते सूरज की तस्वीर भी गिफ्ट कर सकते हैं।

- वृषभ राशि की बहन को रक्षाबंधन के दिन आप सफेद रंग की ड्रेस उपहार में दे सकते हैं। इसके साथ ही ज्वेलरी या परफ्यूम भी दे सकते हैं।

अगर बहन की राशि मिथुन है, तो उसे रक्षाबंधन पर हरे रंग की चूड़ियां गिफ्ट में दे सकते हैं। इसके साथ ही हरे रंग की ड्रेस भी उपहार में दे सकते हैं।

- अगर आपकी बहन की राशि कर्क हैं, तो उसे चांदी की पायल दे सकते हैं।

- सिंह राशि की बहन को लाल रंग की ड्रेस गिफ्ट करें या फिर उन्हें आभूषण भी उपहार के तौर पर दे सकते हैं।

- अगर आपकी बहन की राशि कन्या है तो उसे हरे रंग की ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप भगवान श्रीकृष्ण की खूबसूरत तस्वीर भी उपहार में दे सकते हैं।

- तुला राशि वाली बहन को सफेद ड्रेस या चंद्रमा की खूबसूरत पेंटिंग दे सकते हैं।

- वृश्चिक राशि के जातक रक्षाबंधन पर बहन को लाल रंग की साड़ी या कोई ब्यूटी प्रोडक्ट उपहार स्वरूप दे सकते हैं।

- धनु राशि के जातक को रक्षाबंधन पर अपनी बहन को पीले रंग की टेडी बीयर या कोई पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस या साड़ी उपहार स्वरूप दे सकते हैं।

- मकर राशि के जातक रक्षाबंधन पर अपनी बहन को चॉकलेट बॉक्स या नीले रंग का कोई खूबसूरत उपहार दे सकते हैं।

- जिसकी राशि कुंभ हो, उसे गिफ्ट के तौर पर बैंबू प्लांट या नीले रंग की ड्रेस उपहार में दे सकते हैं। इसके साथ ही शोल्डर बैग भी गिफ्ट दे सकते हैं।

- मीन राशि के जातक रक्षाबंधन पर अपनी बहन को पीले रंग की ड्रेस या मेकअप किट उपहार में दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर दें ये Gifts, खुश हो जाएगी आपकी बहन

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News