Chandra Grahan 2019 Date And Time In India : चंद्र ग्रहण कब है 2019 में, राशि के अनुसार जानें चंद्र ग्रहण के उपाय
Chandra Grahan 2019 Date And Time In India : इस साल यानी 2019 में चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2019) आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में 16 जुलाई-17 जुलाई 2019 की मध्य में यानी मंगलवार को रात 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। यह चंद्र ग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण कहलायेगा।;
कर्क राशि चंद्र ग्रहण के उपाय
कर्क राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण का प्रभाव अशुभ रहने वाला है । जिसके कारण पति -पत्नि में झगड़ा हो सकता है। आपका एक -दूसरे पर से विश्वास भी डगमगा सकता है। परिवार में भी किसी के साथ झगड़ा हो सकता है। इस समय आपको किसी प्रकार का रोग होने का भी खतरा है। इसलिए अपने खान-पान का ध्यान रखें । अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो इस समय आपका अपने बिजनेस पार्टनर से मन- मुटाव हो सकता है। उपाय के रूप में आप भगवान शिव की आराधना कर सकते हैं।