Mars Transit 2019 : मंगल का राशि परिवर्तन, प्रकोप से बचने के लिए जानें राशि के अनुसार उपाय
मंगल ग्रह का गोचर 7 मई 2019 यानी मंगलवार के दिन सुबह 7:03 बजे वृष राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 22 जून 2019 यानी शनिवार को रात 11:21 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल एक शक्तिशाली ग्रह है। मंगल ग्रह ऊर्जा, शक्ति एवं पराक्रम का कारक माना जाता है। जातक की कुंडली में मंगल साहस और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है। मंगल के शुभ प्रभावों से व्यक्ति साहसी और वीर होने के साथ-साथ पराक्रमी भी होता है। वहीं मंगल की कमजोर स्थिति इंसान के आत्मविश्वास को कमजोर करती है।लेकिन अगर आप मंगल के लिए कुछ उपाय करते हैं तो मंगल की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मिथुन राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;
धनु राशि के उपाय
साहस और पराक्रम के कारक ग्रह, मंगल आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव को विवाह भाव भी कहा जाता है और इस भाव से जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे में विचार किया जाता है। इस दौरान आपके जीवनसाथी के व्यवहार में आक्रामकता देखने को मिल सकती है जिससे आपके रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। इन दूरियों को मिटाने के लिए आप दोनों को आपस में बात करने की जरूरत है।मंगल के इस गोचर के बुरे प्रभाव से बचने के लिए प्रतिदिन सूर्य को जल का अर्घ्य दें।