Mars Transit 2019 : मंगल का राशि परिवर्तन, प्रकोप से बचने के लिए जानें राशि के अनुसार उपाय

मंगल ग्रह का गोचर 7 मई 2019 यानी मंगलवार के दिन सुबह 7:03 बजे वृष राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 22 जून 2019 यानी शनिवार को रात 11:21 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल एक शक्तिशाली ग्रह है। मंगल ग्रह ऊर्जा, शक्ति एवं पराक्रम का कारक माना जाता है। जातक की कुंडली में मंगल साहस और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है। मंगल के शुभ प्रभावों से व्यक्ति साहसी और वीर होने के साथ-साथ पराक्रमी भी होता है। वहीं मंगल की कमजोर स्थिति इंसान के आत्मविश्वास को कमजोर करती है।लेकिन अगर आप मंगल के लिए कुछ उपाय करते हैं तो मंगल की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मिथुन राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;

Update: 2019-05-06 10:46 GMT



तुला राशि के उपाय

 मंगल ग्रह का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा। आय में वृद्धि के योग इस गोचर के दौरान बनेंगे। कार्य के संबंध में किसी यात्रा पर जाना हो सकता है। पारिवारिक जीवन वैसे तो सामान्य रहेगा लेकिन पिता के साथ किस बात को लेकर वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। हालांकि कुछ वक्त बाद आप दोनों के बीच सामंजस्य हो जाएगा। सामाजिक दृष्टिकोण से यह गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा, लोगों के बीच अपने विचारों को अच्छी तरह से व्यक्त करने में आप समर्थ रहेंगे और इसके चलते आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।मंगलवार के दिन मसूर की दाल दान में दें।


Tags:    

Similar News