बुध का मेष से वृषभ राशि में गोचर, इन तीन राशि के जातक का बुरा वक्त शुरू
बुध ग्रह का गोचर 18 मई 2019 यानी शनिवार के दिन रात 11:25 बजे मेष राशि से वृष राशि में हो रहा है और 2 जून 2019 यानी रविवार को सुबह 12:08 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। बुध को विशेष रूप से व्यापार का कारक माना जाता है। बुध को धन का कारक भी माना जाता है। रिश्तों की बात करें तो बुध को बुआ और बेटी का कारक माना जाता है । इसलिए कुंडली में बुध को अनुकूल रखना अत्यंत आवश्यक है। सुर्य का वृषभ राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...;
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बुध का गोचर उनके ग्यारहवें भाव में हो रहा है। कुंडली में ग्यारहवें भाव से लाभ का विचार किया जाता है। बुध का परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए उनके आर्थिक लाभ का दर्शाता है। इस समय आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है। बुध का यह गोचर आपको धनलाभ भी करा सकता है। अगर आपका पैसा कहीं फंसा है तो इस समय आपका पैसा वापस आ सकता है। प्रेम संबंधों के लिए भी यह समय काफी अच्छा है।