बुध का मेष से वृषभ राशि में गोचर, इन तीन राशि के जातक का बुरा वक्त शुरू

बुध ग्रह का गोचर 18 मई 2019 यानी शनिवार के दिन रात 11:25 बजे मेष राशि से वृष राशि में हो रहा है और 2 जून 2019 यानी रविवार को सुबह 12:08 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। बुध को विशेष रूप से व्यापार का कारक माना जाता है। बुध को धन का कारक भी माना जाता है। रिश्तों की बात करें तो बुध को बुआ और बेटी का कारक माना जाता है । इसलिए कुंडली में बुध को अनुकूल रखना अत्यंत आवश्यक है। सुर्य का वृषभ राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...;

Update: 2019-05-17 07:55 GMT

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध का गोचर सातवें भाव में हो रहा है। कुंडली में सातवां भाव से विवाह का विचार किया जाता है। बुध ग्रह का परिवर्तन  वृश्चिक राशि वालों के वैवाहिक जीवन को प्रभावित करेगा। इस समय आप अपने जीवनसाथी से किसी भी प्रकार से कटू भाषा का प्रयोग न करें नहीं तो आपके अपने साथी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। व्यापारियों को इस समय व्यापार में किसी तरह का लाभ हो सकता है।



 


Tags:    

Similar News