साप्ताहिक राशिफल 5 मई से 11 मई 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी
साप्ताहिक राशिफल 5 मई से 11 मई 2019 :साप्ताहिक (टैरो) राशिफल दिव्यम पायल 5 मई से 11 मई तक साप्ताहिक व्रत एवं पर्व 7 मई – अक्षय तृतीया 11 मई- श्रीगंगा जयंती;
धनु (22 नवंबर- 21 दिसंबर)
आप समय, सफलता और एक उत्तम पहचान के करीब हैं। बहुत जल्द अतीत में अपने किसी बिछड़े व्यक्ति से दोबारा मिलना होगा। अगर आप अपना पैसा किसी योजना, स्टॉक, बॉन्ड्स में लगाने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा है। इसके अनुकूल परिणाम मिलेंगे।
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 9