साप्ताहिक राशिफल 5 मई से 11 मई 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी
साप्ताहिक राशिफल 5 मई से 11 मई 2019 :साप्ताहिक (टैरो) राशिफल दिव्यम पायल 5 मई से 11 मई तक साप्ताहिक व्रत एवं पर्व 7 मई – अक्षय तृतीया 11 मई- श्रीगंगा जयंती;
मीन (19 फरवरी - 20 मार्च)
आने वाले दिनों में आपको नई और बेहतर नौकरी का अवसर मिलेगा। आय में इजाफा होने की संभावना है। आप आपने रिश्तों में एक नई ऊंचाई छुएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में आपकी सोच से भी बढ़कर उन्नति होगी। स्वास्थ्य में भी एक नई स्फूर्ति का अहसास करेंगे।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 9