साप्ताहिक राशिफल 30 जून से 6 जुलाई 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी

साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) 30 जून से 6 जुलाई 2019 : Saptahik Rashifal 2019 अगर आप अतीत में किसी दुखदायी हादसे से गुजरे हैं तो जरूरी है कि आप उससे उबरें। अगर लाख कोशिशों के बाद भी उसे भूल नहीं पा रहे हैं, तो 10-11 दिन तक रोजाना उसे किसी कागज पर लिखकर जला दिया करें। इस दौरान अनुभव करें कि आप अपने अतीत को अलविदा कह रहे हैं। बीते हुए कल को जाने दें। इस प्रक्रिया से आपको जरूर लाभ होगा।;

Update: 2019-06-30 19:00 GMT

मीन (19 फरवरी - 20 मार्च)

आप बहुत जल्द धैर्य खो बैठते हैं और भड़क जाते हैं। यह तनाव और गहरे लोभ का परिणाम हो सकता है। आपको बहुत सोच-समझकर काम करना होगा। कोई ऊंची पदवी वाला व्यक्ति आपको ख्वाबों को पूरा करने से रोक रहा है। ऐसे में सूझ-बूझ से काम लें।

शुभ रंग-हरा, शुभ अंक-14



 


Tags:    

Similar News