साप्ताहिक राशिफल 30 जून से 6 जुलाई 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी
साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) 30 जून से 6 जुलाई 2019 : Saptahik Rashifal 2019 अगर आप अतीत में किसी दुखदायी हादसे से गुजरे हैं तो जरूरी है कि आप उससे उबरें। अगर लाख कोशिशों के बाद भी उसे भूल नहीं पा रहे हैं, तो 10-11 दिन तक रोजाना उसे किसी कागज पर लिखकर जला दिया करें। इस दौरान अनुभव करें कि आप अपने अतीत को अलविदा कह रहे हैं। बीते हुए कल को जाने दें। इस प्रक्रिया से आपको जरूर लाभ होगा।;
मिथुन (21 मई - 20 जून )
आपको अपने कार्य पर गर्व होना चाहिए। हो सकता है कि आपकी मेहनत के लिए अभी तक आपको सराहना नहीं मिली हो मगर आशा रखें कि आने वाला समय आपको नई पहचान देगा। रिश्तों में समानता बनी रहनी जरूरी है, इसका ख्याल जरूर रखें। स्वास्थ्य में सुधार आएगा।
शुभ रंग-भूरा, शुभ अंक-3