अमेरिका में नहीं बिकेगी Apple वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2, जानें क्या है पूरा मामला

मेरिका में Apple Watch Series 9 और Watch Ultra 2 की बिक्री जल्द ही रोक दी जाएगी। खबरों की मानें, तो यह ऐप्पल और मैसिमो की एक चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी के बीच एक पेटेंट को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग (ITC) ने फैसला सुनाया था।;

Update: 2023-12-19 09:05 GMT

Apple Watch Series : अमेरिका में Apple Watch Series 9 और Watch Ultra 2 की बिक्री जल्द ही रोक दी जाएगी। खबरों की मानें, तो यह ऐप्पल और मैसिमो की एक चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी के बीच एक पेटेंट को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग (ITC) ने फैसला सुनाया था। इसमें दावा किया गया है कि एप्पल वॉच की बल्ड ऑक्सीजन सेंसर तकनीक उनके कई पेटेंट का उल्लंघन करती है। यह मामला अब 60 दिन की राष्ट्रपति समीक्षा अवधि के अंतर्गत है, जो 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है। अब ऐसी खबरें भी हैं कि क्यूपर्टिनो-आधारित तकनीकी दिग्गज एक सॉफ्टवेयर फिक्स पर काम कर रहे हैं। ताकि ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को मापने की कोशिश की जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  Apple कंपनी ने एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि वॉच अल्ट्रा 2 और Apple वॉच सीरीज 9 गुरुवार यानी 21 दिसंबर को दोपहर 3 बजे ET के बाद कंपनी की यूएस वेबसाइट से ऑर्डर नहीं हो सकेगी। जबकि, Apple रिटेल के स्टोर पर 24 दिसंबर के बाद नहीं मिलेगी। खबरों की मानें तो आईटीसी का यह फैसला केवल एप्पल को संबंधित उत्पादों को बेचने से रोकता है, जिसका अर्थ है कि उन्हें अमेजॉन, बेस्ट बाय जैसी वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस बीच, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बैन की वजह से एप्पल कंपनी ने ब्लड ऑक्सीजन से जुड़े सॉफ्टवेयर को बदलने का काम शुरू कर दिया है।इस रिपोर्ट में Apple के उन सूत्रों का हवाला दिया गया है जो इसके बारे में जानकारी रखते हैं। 

क्या है मामला 

खबरों की मानें, तो जनवरी में एक आईटीसी जज ने यह फैसला सुनाया था कि एप्पल ने ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को मापने के लिए सेंसर के उपयोग के संबंध में पांच मासिमो पेटेंट में से एक को कॉपी किया है।हालांकि, Apple ने इस फैसले पर असमति जताई थी और कंपनी ने आयोग से पूर्ण समीक्षा का अनुरोध भी किया। इसके बाद अक्टूबर में ITC ने एक आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया है कि Apple को प्रभावित Apple वॉच आयात करने से रोक सकता था। जिसकी वजह से बैन लग गया है।   आदेश के बाद 60 दिन की  राष्ट्रपति समीक्षा अवधि शुरू हुई है। जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति हस्तक्षेप कर सकते हैं और आईटीसी प्रतिबंध को वीटो कर सकते हैं। अब तक, राष्ट्रपति जो बिडेन या उनके कार्यालय ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है। यह समीक्षा अवधि 25 दिसंबर को समाप्त होने वाली है और यदि तब तक इसे बदला नहीं किया गया, तो एप्पल वॉच 9 सीरीज़ और वॉच अल्ट्रा 2 की बिक्री पर बैन लगने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें- वनप्लस यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

Tags:    

Similar News