वनप्लस यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन लॉन्च हो रहा OnePlus 12 और OnePlus 12 R
वनप्लस यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबरों की मानें तो कंपनी ने वैश्विक बाजारों में वनप्लस 12 सीरिज के ऑफिशियल लॉन्च की डेट की घोषणा कर दी है। वनप्लस 12 को पहले 5 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया गया था।;
OnePlus 12, OnePlus 12 R Global Launch Date Announced: वनप्लस यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबरों की मानें तो कंपनी ने वैश्विक बाजारों में वनप्लस 12 सीरीज (OnePlus 12 Series) के ऑफिशियल लॉन्च की डेट की घोषणा कर दी है। वनप्लस 12 को पहले 5 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया गया था। अब इसे ग्लोबल मार्केट (Global Market) में उतारा जाएगा। नई सीरीज को 23 जनवरी, 2024 को भारत समेत अन्य देशों के बाजारों में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। फ्लैगशिप हैंडसेट को वनप्लस लॉन्च इवेंट में वनप्लस 12 आर (OnePlus 12R) के साथ पेश किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी निर्माता ने पुष्टि करते हुए कहा कि नई सीरीज को 23 जनवरी की शाम करीब 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इवेंट में ये भी खुलासा किया जा सकता है कि भारत में वनप्लस 12 (OnePlus 12) और वनप्लस 12 आर (OnePlus 12 R) की की कीमत क्या होगा। वनप्लस 12 सीरीज लॉन्च के लिए माइक्रोसाइट भी कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गई है। जिसमें वनप्लस खरीदने वाले यूजर्स को इवेंट की सदस्यता लेकर फ्री में वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर जीतने का मौका भी दिया जा रहा है।
वनप्लस 12आर को लेकर कंपनी ने अब तक नहीं किया खुलासा
साइट पर वनप्लस 12 में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं वनप्लस 12 आर के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, पिछली कुछ मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन वनप्लस ऐस 3 का रीब्रांडेड होगा। जिसे ग्लोबल मार्केट में जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में, वनप्लस बेनेलक्स के कंट्री मैनेजर अलेक्जेंडर वेंडरसे ने एंटवर्प में कंपनी के नेवर सेटल कम्युनिटी इवेंट में भी कहा था कि वनप्लस 12 को 23 जनवरी को यूरोप और वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। फोन वनप्लस 12 आर के साथ आएगा। जो वनप्लस 11 आर का स्थान लेगा। हालांकि, अभी तक कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- Sensex Today: सेंसेक्स पहली बार 70,048 पर पहुंचा