Oppo A59 5G: भारत में जल्द लॉन्च होगा ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन, सामने आया पहला लुक
ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। इसकी पुष्टी हाल ही में कंपनी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दी है। हालांकि, अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी ने हैंडसेट के डिजाइन और कलर ऑप्शन का सुझाव देते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है।;
Oppo A59 5G: ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। इसकी पुष्टी हाल ही में कंपनी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दी है। हालांकि, अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी ने हैंडसेट के डिजाइन और कलर ऑप्शन का सुझाव देते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है।
दरअसल, ओप्पो कंपनी ने एक्स पर ट्वीट किया है। जिसमें लिखा की OPPO A59 5G के अनावरण के लिए तैयार हो जाइए। जिसे अपने अनूठे और शानदार डिजाइन के साथ सुर्खियां बंटोरने के लिए डिजाइन किया गया है! A59 5G को सेल्फी शूटर के लिए केंद्र में रखे गए वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ देखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह 5G फोन पिछले साल नवंबर में भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुए ओप्पो A58 5G की जगह लेगा।
टीजर में हैंडसेट को घुमावदार स्क्रीन के साथ सुनहरे रंग में दिखाया गया है। ऐसा लग रहा है कि इसके किनारों पर पतले बेजेल्स और ऊपर और नीचे मोटे बेजेल्स हैं। सेल्फी शूटर को रखने के लिए हैंडसेट को केंद्र में स्थित वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ देखा जाता है। इसमें डुअल रियर कैमरे भी दिए जाएंगे। हालांकि, ओप्पो कंपनी की ओर से 5 जी फोन के लॉन्च करने की तारीख और उसके फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी है।
ये हो सकते है A59 5G फोन के फीचर्स
-खबरों की मानें तो ओप्पो A59 5G फोन एक एंड्रॉइड 13-आधारित होगा, जो ColorOS 13.1 पर चलेगा।
-फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच LCD डिस्प्ले पेश करेगा।
- A59 5G फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC से संचालित किया जा सकता है।
-इसके अलावा A59 5G फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
-ऐसा कहा जा रहा कि इसमें पीछे की तरफ एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है। जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है।
-सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
ये भी पढ़ें- भारत में इस दिन लॉन्च हो रही Redmi Note 13 की सीरीज