Rahul Gandhi ने की केटीएम 390 ड्यूक से यात्रा, जानें इसकी खूबियां
Rahul Gandhi Rides: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लेह लद्दाख दौरे के दौरान शनिवार को केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल पर सफर करते नजर आए। जानिए केटीएम 390 ड्यूक की विशेषताएं...;
New KTM Bike: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं। इस दौरान वे अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ लद्दाख की अलग-अलग जगहों पर युवाओं से बातचीत करेंगे। यह यात्रा कई मायनों में खास है। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक अलग अंदाज में देखा गया। इस यात्रा में राहुल गांधी केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल (KTM 390 Duke Motorcycle) से सफर करते नजर आए हैं। उनकी इस तस्वीर ने लोगों को दिवाना कर दिया है। हर कोई जानना चाहता है कि केटीएम 390 ड्यूक में ऐसी क्या खासियतें हैं, जिसके चलते राहुल ने इस बाइक को राइड के लिए चुना है। चलिए बताते हैं इस बाइक से जुड़े तमाम फीचर्स के बारे में...
केटीएम 390 ड्यूक की खासियतें और डिजाइन
केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल अपनी दमदार पावर, वेट बैलेंस, प्राइस और लुक के लिए जानी जाती है। आज के दौर में लगभग हर युवा इस मोटरसाइकिल का दीवाना है। यही वजह है कि दिन प्रतिदिन मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ती जा रहा है। फिलहाल इसके डिजाइन में कुछ बदलाव कए गए हैं। 2024 में इसके प्रोडक्ट में कुछ बदलाव किया गया है। इसमें ड्यूक 390 के टैंक पर नीले रंग के शेड के साथ ऑरेंज कलर के पहिये दिए गए हैं।
साथ ही, इसमें नए अलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क रोटर्स दिए गए हैं। इन रोटर्स को अब सीधे अलॉय व्हील्स पर लगाया गया है। इसका इंजन केसिंग भी नया है, जो एक नए इंजन आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया गया है। 390 ड्यूक दुनिया भर में एक बहुत लोकप्रिय मॉडल है। नई 390 ड्यूक में पहले से अधिक फीचर उपलब्ध हैं। भारत में KTM 390 Duke बाइक की शुरुआती कीमत 2.98 लाख से 2.98 लाख तक जाती है। राहुल गांधी की इस बाइक यात्रा को लेकर कांग्रेस भी खासी उत्साहित दिख रही है। यहां क्लिक करके पढ़िये विस्तृत खबर...
केटीएम 390 ड्यूक के विस्तृत विवरण
इंजन सीसी: 373.2 cc
अधिकतम पावर: 43.00 bhp
फ्यूल: Petrol
लंबाई/चौड़ाई/ऊंचाई: 2072/ 831/1109 mm
कर्ब वेट: 167Kg
माइलेज: 35 KM/L
अधिकतम टॉर्क: 37.00 Nm
ट्रांसमिशन: 6 Speed
Also Read: Mahindra Thar.e का इलेक्ट्रिक लुक आया सामने, फीचर्स और Look देख होंगे हैरान, जानें कब होगा लॉन्च