Travel Destination: बाइक राइड का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों को जरूर करें शामिल
Travel Destination: आज के युवाओं में बाइक राइड और रोड ट्रिप को लेकर क्रेज देखा जा सकता है। अगर आप भी बना रहे हैं बाइक से घूमने का प्लान, तो इन जगहों को करें शामिल...;
Travel Destination: आज के युवाओं में बाइक राइड का क्रेज बखूबी देखा जा सकता है। आजकल के दौर में ट्रेवलिंग के लिए बाइक राइड का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। बाइक राइडिंग करने वाले लोग ऐसी बहुत सी डेस्टिनेशन को बकेट लिस्ट में एड करके रखते हैं, जहां वे अकेले या फिर ग्रुप के साथ जाना पसंद करते हैं। बाइक से घूमते हुए हम रास्ते में पड़ने वाली खूबसूरत वादियों को रूककर जी पाते हैं, जबकि बस, कार और फ्लाइट से हम इन्हें मिस कर देते हैं। आज आपको कुछ ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आराम से बाइक से ट्रेवल कर सकते हैं। अगर आप भी ढ़ूंढ रहे हैं बाइक ट्रिप की बेस्ट डेस्टिनेशन, तो इन जगहों को करें नोट...
मनाली से लेह
बाइक राइर्डस के लिए मनाली से लेह तक की ट्रिप किसी एडवेंचर से कम नहीं, बाइक ट्रिप के जरिए आप हिमालय की खूबसूरती को करीब से जी पाएंगे। इसलिए अगर आपने अभी तक मनाली से लेह का ट्रिप ने किया है, तो इस बार करें इस जगह की सैर। इस दौरान आप सरचू, जिस्पा या केलोंग में रात बिताकर रेस्ट कर सकते हैं।
जयपुर से जैसलमेर
बाइक राइडिंग टूर की लिस्ट में दूसरा नंबर आता है जयपुर से जैसलमेर की रोड ट्रिप का, बाइक राइडर के लिए यह ट्रिप बेहद ही खास साबित हो सकती है। अगर आप रेगिस्तान के बीच घूमने का शौक रखते हैं, तो पिंक सिटी, जयपुर से गोल्डन सिटी, जैसलमेर तक एक इंटरेस्टिंग बाइक ट्रिप का मजा ले सकते हैं।
बेंगलुरु से ऊटी
बेंगलुरु से ऊटी तक का सफर प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा हुआ है। अगर आपको इतिहास से जुड़ी चीजों को जानने का शौक है, तो आप सफर के बीच में मैसूर पैलेस जरूर घूमें। ऊटी पहुंचने के बाद आप यहां मौजूद नीलगिरी के घाट, ऊटी के टी गार्डन और प्रकृति की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं।
Also Read: Diwali Special Story: भगवान राम के बिना की जाती है माता सीता की पूजा, जानें कहां मौजूद है ये मंदिर