Air Purifier Plants: जहरीली हवा में नहीं ले पा रहे सांस, तो घर में लगाएं ये एयर प्यूरीफायर प्लांट

Air Purifier Plants: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। अगर आप भी चैन की सांस लेना चाहते हैं, तो आज ही घर में एयर प्यूरीफायर की तरह काम करने वाले पौधों को लगाएं। ये प्लांट हवा को शुद्ध करने में मदद करेंगे। चलिए जानते हैं कि कौन से एयर प्यूरफायर प्लांट बेस्ट है।;

Update: 2023-11-03 10:35 GMT

Air Purifier Indoor Plants: हर साल की तरह इस साल भी दिवाली (Diwali) आने से पहले राजधानी के प्रदूषण (pollution) ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। लगातार बदलता मौसम (Weather Change) और तेजी से बढ़ता प्रदूषण कई बीमारियों का दावत दे सकता है। वायु प्रदूषण से अस्थमा (Asthma), सांस (Breath), एलर्जी (Allergy) की समस्या होने लगती है। इस समय लोगों का जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। इसलिए हवा को शुद्ध करने के लिए कुछ एयर प्यूरिफायर (Air Purifier) का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन यह काफी महंगा हो सकता है। अगर आप भी शुद्ध और साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं। मगर एयर प्यूरिफायर को नहीं लगवा सकते, तो इन प्लांट को घर में लगाएं। इन पौधों को घर में लगाने से हवा जल्दी शुद्ध होती हैं और सेहत अच्छी बनी रहती हैं। 

नेचुरल एयर प्यूरीफायर प्लांट कौन-कौन से हैं

एरिका

बढ़ते प्रदूषण के बीच एरिका पाम ट्री लगाने से घर जितना ज्यादा खूबसूरत लगता है। साथ ही, शरीर को कहीं ज्यादा फायदा पहुंचाता है। ये पौधा कार्बन डाइऑक्साइड को कम करता है और हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है। हवा में मौजूद फॉर्मल्डेहाइड हानिकारक गैस को एरिका प्लांट अपनी तरफ खींचकर शुद्ध करने में मदद करता है। एरिका पाम का प्लांट एयर प्यूरीफायर की तरह इस्तेमाल होता है। 

मनी प्लांट

आजकल सभी के घरों में मनी प्लांट का पौधा देखने को मिलता है। ये पौधा घर में एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है। ऐसा कहा जाता हैं कि घर में मनी प्लांट लगाने से घर में धन की कमी नहीं होती है और स्मृद्धि आती है। इस पौधे को घर में लगाने से अशुद्ध हवा शुद्ध हो जाती है। कई लोग मनी प्लांट को अच्छा एयर प्यूरीफायर का नाम भी देते है, जो हवा में मौजूद गंदे पदार्थों को कम करके फ्रेश ऑक्सीजन देता है। 

स्नेक प्लांट 

स्नेक प्लांट बड़ी आसानी से उगने वाला प्लांट है और लंबे समय तक चलने वाला पौधा है। इस पौधे की सबसे अच्छी बात है कि घर की हवा को क्लीन करने का काम करता है। इस प्लांट को मदर इन लॉ प्लांट भी कहा जाता है। स्नेक प्लांट टोल्यूनि, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और फॉर्मल्डेहाइड जैसी हानिकारक गैसों को समाहित कर ऑक्सीजन छोड़ता है। 

लिली

प्रदूषण से बचने के लिए इनडोर प्लांट्स में पीस लिली काफी अच्छा लगता  है। सफेद और हरा लिली का फूल न केवल घर की खूबसूरती को बढ़ाता है बल्कि हवा को शुद्ध करने का काम भी करता है। लिली एयर पॉल्यूशन को कम करने में मदद करता है। पील लिली की मदद से कार्बन मोनोऑक्साइड और जहरीली गैस को खत्म कर हवा को साफ करता है। 

रबर प्लांट

ऑफिस या घर की हवा को साफ करने के लिए रबर प्लांट का पौधा लगा सकते हैं। इस पौधे को ज्यादा धूप की आवश्यकता नहीं होती है। ये कम धूप में भी उग जाता है। इससे हवा को साफ करने में सहायता मिलती है। इसके अलावा, रबर प्लांट लकड़ी के फर्नीचर से निकलने वाले हार्मफुल कंपाउंड्स को साफ करता है। ये पौधा घर के अंदर भी लगा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण से मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा असर

Tags:    

Similar News