बॉलीवुड सेलिब्रिटी किड्स के जैसा रखें अपने बच्चों का नाम, ये रही हिंदू नामों की लिस्ट

आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai daughter name) , आलिया भट्ट (Alia Bhatt daughter name), प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार तक के बच्चों के नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने आप भी यूनिक हैं और ऐसे नाम काफी कम देखने को मिलते हैं।;

Update: 2023-07-03 04:39 GMT

Unique Celebrity Baby Hindu Names : जब भी आप माता-पिता बनते हैं तो अपने बच्चों के नाम रखने को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं, क्योंकि हर पैरेंट्स का सपना होता है कि उनके बच्चों को नाम यूनिक (Hindu Baby Unique Names) हो। यहां आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai daughter name) , आलिया भट्ट (Alia Bhatt daughter name), प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार तक के बच्चों के नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने आप में यूनिक हैं और ऐसे नाम काफी कम सुनने को मिलते हैं। 

1- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी का नाम 'मालती मैरी' रखा है।


2- बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी का नाम 'देवी सिंह' है।



3- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का नाम 'राहा कपूर' रखा है।


4- सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपनी बेटे का नाम 'वायु' रखा है।


5- अमृता राव और आरजे अनमोल ने अपने बेटे का नाम 'वीर' रखा है।



6- शाहिद कपूर और मीरा कपूर ने दो बच्चे है, बेटी का नाम 'मिशा' और बेटे का नाम 'जैन' रखा है।



7- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे हैं, जिसमें बेटी का नाम 'नितारा' और बेटे का नाम 'आरव' है।



8- माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने के दो बेटे है, जिनमें से एक का नाम 'रयान' और दूसरे का नाम 'आरिन' है।




9- करण जौहर ने अपने बेटे का नाम 'यश' और बेटी का नाम 'रूही' रखा है। 


10- काजोल और अजय देवगन की बेटी 'निसा' और बेटे 'युग' है। 



11- वहीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक बेटी है, जिसका नाम 'अराध्या' है। 



ये भी पढ़ें- Newborn Baby Care: पहली बार बनने जा रहीं मां, तो ऐसे रखें अपने न्यू बोर्न बेबी का ध्यान

Tags:    

Similar News