Hair Care: अपने बालों में लगाएं ये हेयर मास्क, बाल होंगे shiny

Hair care Tips: हर लड़की को काले, लंबे और शाइनी बाल पसंद होते हैं। आज हम आपको एक हेयर मास्क के बारे में बताएंगे। जिसकी मदद से आपके बाल नेचुरली शाइन करेंगे।;

Update: 2023-07-05 10:09 GMT

How to make coffee hair mask: आज के समय में हर कोई काले, लंबे और चमकदार (shiny) बाल पाना चाहता है। इसके लिए लोग कई तरह के प्रोड्क्टस का यूज करते हैं। हालांकि, इसका कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता है, थोड़े दिन बाद बाल फिर ऐसे ही बेजान लगने लगते हैं। आज हम आपको कॉफी से बने हेयर मास्क (coffee hair mask for shiny hair) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से आपके बाल चमकदार और घने बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर पर हेयर मास्क (coffee hair mask) कैसे बनाते है। 

Also Read: Weight Loss With Water: पानी पीने से कम होगा आपका वजन, जानें तरीका

कॉफी हेयर मास्क बनाने की सामग्री

1-दही-1 कटोरी

2-कॉफी पाउडर-2 से 3 चम्मच

3-ऑलिव ऑयल- 1 से 2 स्पून 

4- शहद-1 से 2 चम्मच

ऐसे बनाएं

सबसे पहले आप एक बाउल लें और इसमें दही (curd) को डाल दें, इसके बाद इसमें कॉफी पाउडर (coffee powder), ऑलिव ऑयल (olive oil) और  शहद (honey) को डालें। अब इन सबको अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब आपका हेयर मास्क बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और आप इसे अपने बालों में अच्छे से लगा सकते हैं।  

ऐसे करें अपने बालों में अप्लाई 

कॉफी हेयर मास्क को लगाने से पहले आप अपने बालों को अच्छे से कंघी कर ले। इसके बाद आप इस मास्क को अपने बालों के जडों से लेकर बालों के अंतिम छोर तक लगाएं। 30 से 35 मिनट तक मास्क को अपने बालों में लगा रहने दें। इसके बाद आप अपने बालों को ठंडे पानी से धो सकते हैं। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप इस हेयर मास्क को महीने में दो से तीन बार लगा सकते हैं। इसके बाद से आपके बालों में नेचुरल शाइन आ जाएगी और बाल जड़ से मजबूत हो जाएंगे। 

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News