30 की उम्र के बाद ऐसे करें प्रॉपर मेकअप, ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
तीस की उम्र के बाद मेकअप करते हुए महिलाओं को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। मेकअप सही ना किए जाने पर लुक अपीलिंग नजर नहीं आएगा। अगर आप भी इस एज ग्रुप में शामिल हैं तो मेकअप करते समय यहां बताई जा रही टेक्नीक्स और सजेशंस को फॉलो कर सकती हैं।;
तीस की उम्र के बाद मेकअप करते हुए महिलाओं को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। मेकअप सही ना किए जाने पर लुक अपीलिंग नजर नहीं आएगा। अगर आप भी इस एज ग्रुप में शामिल हैं तो मेकअप करते समय यहां बताई जा रही टेक्नीक्स और सजेशंस को फॉलो कर सकती हैं। ब्यूटीशियन साधना शर्मा के अनुसार उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन में भी चेंजेस आने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी उम्र के अकॉर्डिंग ही मेकअप करें। खासकर 30 साल की उम्र के बाद सही ढंग से मेकअप करना जरूरी है। तभी बढ़ती उम्र में भी आपका चेहरा पहले की तरह ही अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल दिखेगा।
स्किन करें मॉयश्चराइज
मेकअप शुरू करने से पहले आपको अपनी स्किन को मॉयश्चराइज करना चाहिए, क्योंकि ड्राई स्किन पर किया गया मेकअप कभी भी अट्रैक्टिव नजर नहीं आता है। इसलिए सबसे पहले आप अपने फेस को मॉयश्चराइज करें। अगर आपको मेकअप के बाद दिन के समय घर से बाहर निकलना है तो मॉयश्चराइजर के बाद अच्छे सनस्क्रीन लोशन को अप्लाई करना ना भूलें, क्योंकि फेस पर टैनिंग होने से लुक डल हो जाएगा।
फाउंडेशन करें अप्लाई
मॉयश्चराइजेशन के बाद फेस पर फाउंडेशन अप्लाई करें। फाउंडेशन चेहरे पर एकसार लेयर बनाता है, जिससे दाग-धब्बे नजर नहीं आते हैं। इससे चेहरा खूबसूरत नजर आता है।
यूज कंसीलर
अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या किसी तरह के दाग-धब्बे हैं तो आपको फाउंडेशन के बाद कंसीलर जरूर यूज करना चाहिए। हमेशा ऐसा कंसीलर अप्लाई करें, जो आपकी स्किन से एक टोन लाइटर हो। इसका यूज फेस पर सिर्फ उन्हीं पार्ट्स पर करें, जहां जरूरी हो। यानी कंसीलर को मॉयश्चराइजर या फाउंडेशन की तरह पूरे फेस पर अप्लाई नहीं करना चाहिए।
कॉम्पैक्ट पावडर
कंसीलर के बाद कॉम्पैक्ट पावडर चूज करते समय भी पूरी सावधानी बरतें। अपने स्किन टोन के हिसाब से पावडर का शेड चुनें। अगर डिसाइड नहीं कर पा रही हैं तो एक्सपर्ट की हेल्प ले सकती हैं। वैसे 30+ महिलाओं को प्रेस्ड के बजाय लूज पावडर का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, प्रेस्ड पावडर चेहरे की लकीरों और झुर्रियों को हाईलाइट कर देता है, जिससे मेकअप लुक खराब हो सकता है। इसलिए आप लूज पावडर का ही यूज करें, इससे आप यंग दिखेंगी।
लिपस्टिक शेड सेलेक्शन
अधिकतर महिलाएं मानती हैं कि डार्क शेड की लिपस्टिक हर एज की महिला पर सूट करती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसी सोच सही नहीं है, डार्क शेड के बजाय जब आप लाइट कलर की लिपस्टिक लगाती हैं, तो आपकी एज कम नजर आती है। ऐसी लिपस्टिक आपको सोबर लुक भी देती है। आप लाइट कलर में पिंक, पीच, मोव जैसे कलर सेलेक्ट कर सकती हैं। यह भी ध्यान रखें कि लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप्स को लिप बाम लगाकर अच्छी तरह हाईड्रेटेड कर लें। इससे ड्रायनेस के कारण होंठों पर नजर आने वाली लाइंस भी नजर नहीं आएंगी।
अप्लाई ब्लशर
यह सही है कि बढ़ती उम्र की स्किन लाइंस को छिपाकर खुद को यंग लुक देने के लिए एक सही शेड वाले ब्लशर का इस्तेमाल जरूरी होता है। इससे चेहरे पर ग्लो आता है। लेकिन आप ज्यादा ब्राइट शेड वाले ब्लशर का इस्तेमाल ना करें। अगर आपकी स्किन टोन फेयर से व्हीटिश के बीच है तो पीच और अगर व्हीटिश से डार्क शेड के बीच है तो कोरल शेड का ब्लशर अप्लाई करें।
आई मेकअप हो ऐसा
30+ महिलाओं को आई मेकअप करते हुए भी बहुत ध्यान देने की जरूरत है। आप अपनी आंखों पर प्रॉपर मेकअप करें, लेकिन बहुत ज्यादा ब्राइट कलर्स से बचें। जहां तक पॉसिबल हो आई मेकअप में आप लाइट कलर्ड आईशैडो का यूज करें। साथ ही आईलाइनर और मस्कारा जरूर अप्लाई करें। यंग लुक पाने के लिए काजल अप्लाई करना ना भूलें।
निधि गोयल