Beauty Tips: लंबी और घनी पलके चाहते हैं, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Beauty Tips: आज हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। इसके लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है पलकों को घनी और लंबा कैसे किया जा सकता है। आइये जानते हैं...;

Update: 2023-11-25 13:10 GMT

Beauty Tips: लड़कियों को घनी और लंबी पलकें पसंद हैं। ये आंखों के साथ चेहरे की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देती है, लेकिन आज मार्किट में कई सारी आर्टिफिशियल पलकें मिलती हैं, जो लाइट भी होती हैं और घनी भी। इन्हें ग्लू की मदद से चिपका कर आसानी से किसी भी पार्टी को अटेंड किया जा सकता है। क्या आपको पता है कि कुछ घरेलू उपाय से आप अपनी पलकों को घर पर रहकर ही घना कर सकते हैं।

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल बालों के साथ पलकों को घनी करने के लिए भी लगाया जाता है। अगर आपकी पलकें झड़ रही हैं, तो आप इस तेल का इस्तेमाल करना शुरू करें। इसके लिए आपको एक चम्मच ठंडा अरंडी का तेल लेना होगा और कॉटन लेनी होगी। इस तेल को पलकों पर लगाने से पहले अपनी पलकों को अच्छे से साफ कर लें और हल्के क्लींजर से सूखा लें। इसके बाद कॉटन को तेल में डुबोएं और फिर अपनी पलकों पर लगाएं। इसे रोज रात को सोने से पहले लगा लें और अगले दिन सुबह धो लें। 

नारियल का तेल

इस बात का आप सभी को पता होगा कि नारियल का तेल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप अपनी पलकों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें। सबसे पहले पलकों को अच्छे से साफ कर लें फिर नारियल के तेल में कॉटन को डुबोकर अपनी आंख के ऊपरी और निचली हिस्से पर लगाएं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आंखों में तेल न जा पाए। 

जैतून का तेल

हल्की पलकों को घना करने के लिए जैतून का तेल काफी मददगार है। ईयर बड पर जैतून के तेल की 4 से 5 बूंदें लगा लें। इसे अपनी आंखों के निचली और ऊपरी पलकों पर लगाएं। साथ ही, आप लैश ब्रश की मदद से पलकों की धीरे-धीरे मसाज करें फिर करीब 10 मिनट तक तेल को पलकों पर लगा रहने दें। इसके बाद पलकों को गुनगुने पानी से धो लें। 

पेट्रोलियम जेली

पलकों को लंबी और घना करने के लिए पेट्रोलियम जेली काफी अहम भूमिका निभाती है। इसे रोजाना अपनी पलकों पर लगाएं। इसके लिए थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली हाथ में लेकर पलक के ऊपरी और निचले हिस्से पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि ये जेली आंखों में ना जा पाए। इसको रात भर आंखों पर लगा रहने दें और अगली सुबह नॉर्मल पानी से धो लें। 

ये भी पढ़ें:-Fat Burner Remedy: वजन कम करने के लिए पिएं ये 7 ड्रिंक्स, जिम के बिना कम होगी शरीर की चर्बी

Similar News