Homemade Scrubs: वाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Homemade Scrubs: स्किन में वाइट हेड्स, ब्लैक हेड्स की समस्या अक्सर हो जाती है। ऐसी ही अनेक समस्याओं का समाधान आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।;
Homemade Scrubs: आपके चहरे में वाइट हेड्स, ब्लैक हेड्स की समस्यां हो रही है या फिर आपकी स्किन डल पड़ती जा रही है। प्रदूषण धूप आदि से स्किन में गंदगी जमा हो रही है, जिसकी वजह निखार कम होता जा रहा है। इन समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए जरूरी नहीं की मार्किट से ही महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीद कर इसका उपचार किया जाए। आप इन सब समस्याओं का समाधान अपने घर में मौजूद चीजों से भी कर सकते हैं। आइए कुछ होम मेड स्क्रबिंग के बारे में बताते हैं। इन घरेलू नुस्खों से आपकी स्किन की बहुत सी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
दही, टमाटर, नीबू का रस
धूप से हुई टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप इस घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकतें हैं। इसके लिए आप एक टमाटर और दही लें। क्योंकि टमाटर में कुछ ऐसे तत्व होते है जो टैनिंग को आसानी से दूर करने में मदद करते हैं। दही एक नेचुरल ब्लीच की तरह हैं। अपने चेहरे की खोई चमक वापस पाने और नेचुरल ग्लो बढ़ाने के लिए इस नेचुरल डी-टैनिंग स्क्रब का इस्तेमाल करें।
स्क्रब बनाने का तरीका, सबसे पहले आप 2 चम्मच टमाटर का पेस्ट, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दही लें, इन सभी चीजों को एक कटोरी में मिक्स करें। अच्छे से पेस्ट तैयार करने के बाद इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें। थोड़ी देर स्क्रबिंग करने के बाद अपने फेस को ठंडे पानी से धों लें। इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। ऐसा करने से टैन्ड हुई स्किन ग्लो करने लगेगी।
बादाम और मुल्तानी मिट्टी
बादाम और नारियल का दूध फेस स्क्रब स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। सेल्युलाइट की उपस्थिति को कम करता है। रूखी-सूखी और डल स्किन की चमक बढ़ाने में यह स्क्रब बहुत कारगर है।
स्क्रब बनाने का तरीका, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 4 चम्मच पीसे बादाम का पाउडर, 1 चम्मच ओटमील, और कुछ गुलाब की पंखुड़ियां चाहिए होंगी। बताई गई सभी सामग्री को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिला लें। इस पेस्ट से की मदद से हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रबिंग करें। कुछ मिनट तक स्क्रबिंग करने के बाद फेस को ठंडे पानी से धोएं। चेहरे को अच्छी तरह धोने के बाद साफ कर के कोई क्रीम जरूर लगाएं। इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
शहद और दालचीनी
यदि आपकी स्किन ऑयली है तो ये नुस्खा आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। शहद और दालचीनी दोनों के एंटी- बैक्टीरियल तत्व चेहरे की सूजन को कम करते हैं। शहद और दालचीनी का पेस्ट स्किन पोर्स की गहराई व अच्छे से सफाई भी कर देता है। स्किन की खोई चमक वापस लाने भी मदद करता है यह स्क्रब।
स्क्रब बनाने का तरीका, सबसे पहले शहद लें और फिर दालचीनी का पीसी पाउडर लें। इन दोनों को एक छोटी कटोरी में अच्छे से मिक्स कर के एक पेस्ट बना कर तैयार कर लें। इस पेस्ट से चेहरे पर अच्छे से स्क्रबिंग करें। कुछ मिनट स्क्रबिंग करने के बाद , चहेरे को ठन्डे पानी से धों लें।
Also Read: वैक्सिंग के बाद स्किन पर होने वाली समस्याओं से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।