Beauty Tips: इन चीजों को इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान, सीधा चेहरे पर लगाने से हो सकते हैं नुकसान

Skin Care Tips: फेस (Face Problems) पर होनें वाली कई सारी समस्याओं के लिए हम घरेलू नुस्खों (Home Remedies) पर डिपेंड होते हैं। लेकिन कई बार कुछ चीजें आपकी स्किन को सूट नहीं करती और इससे आपको बहुत से नुकसान (Things that can Harm your skin) हो सकते हैं।;

Update: 2022-01-30 07:23 GMT

Skin Care Tips: फेस (Face Problems) पर होनें वाली कई सारी समस्याओं के लिए हम घरेलू नुस्खों (Home Remedies) पर डिपेंड होते हैं। वैसे हमारे किचन में फेस पैक से लेकर के स्क्रब तक में काम आनी वाली चीजें आसानी से मिल जाएंगी, जिन्हें हम फेस पर लगा करके अपनी त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन कई बार कुछ चीजें आपकी स्किन को सूट नहीं करती और इससे आपको काफी नुकसान (Things that can Harm your skin) हो सकते हैं। आपकी स्किन को होनें वाले नुकसान से बचाने के लिए हम अपनी स्टोरी में उन चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हे फेस पर सीधा लगाना काफी हानिकारक हो सकता है।

1. नींबू (Lemon)

नींबू में कई गुण पाए जाते हैं। इस खट्टे फल में पेट से लेकर के त्वचा की समस्याओं का इलाज छिपा होता है। नींबू स्किन के लिए एक ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है, इसमें मौजूद विटामिन सी हमारी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि इसे सीधा अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ये आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकता है, इसलिए इसे फेस पर लगाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

2. बेकिंग सोडा (Baking Soda)

बेकिंग सोडा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी एजिंग और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, बेकिंग सोडा को चेहरे पर लगाने से स्किन की खोई हुई चमक वापस आ जाती है और झुर्रियां भी ठीक हो जाती हैं। इसके इतने फायदे हैं तो नुकसान भी कई हैं, ऐसा कहा जाता है कि ज्यादा समय तक इसे लगाने से त्वचा की रंगत चली जाती है। इसके साथ ही ये हर किसी को सूट नहीं करता और इससे स्किन इरीटेशन भी हो सकती है।

3. सिरका (Vinegar)

सिरका स्किन के लिए अच्छा होता है, लेकिन कई बार इसमें मौजूद एसिड आपकी स्किन को जला भी सकता है। सिरका को डायरेक्ट फेस पर लगाने से स्किन इंफेक्शन भी बन सकता है, इसलिए सिरके को हमेशा पानी में मिला कें लगांए

4. बीयर (Beer)

बीयर का प्रयोग करने से हमारी त्वचा की डेड सेल्स को हटाती है। इसके अलावा स्किन एजिंग, स्किन इंफेक्शन आदि में भी बीयर फायदेमंद है। इसमें मौजूद माल्ट त्वचा को चमक और ग्लो देता है। वहीं अगर इसे सीधे चेहरे पर लगा लिया जाए तो इसके कई नुकसान भी हैं। इसमें मौजूद एसिड स्किन को ड्राई बना सकता है, इसके अलावा बीयर को लगाने से जलन की समस्या भी सामने आ सकती हैं।

5. टूथपेस्ट (Toothpaste)

हमारे घरों में मौजूद टूथपेस्ट ओरल हेल्थ के अलावा स्किन को भी दागदार रखता है। अगर आपके फेस पर पिंप्लस और दाग-धब्बे हैं, तो इसे दूर करने में टूथपेस्ट असरदार है। लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपकी स्किन को ड्राई कर सकता है और ड्राईनेस के कारण चेहरे पर झाइयां आने का भी खतरा रहता है। इसलिए सीधे फेस पर नहीं लगाना चाहिए।

Tags:    

Similar News