Tulsi Ke Fayde : तुलसी के फायदे कैंसर समेत इन पांच बीमारियों में रामबाण का काम करती है तुलसी
Tulsi Ke Fayde तुलसी के फायदे : आज कार्तिक मास की पावन एकादशी का दिन है जिसे देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। आज के ही दिन माता तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम से हुआ था। वैसे तो हम सभी ने बचपन से अपने घरों में अक्सर बड़े लोगों को रोज सुबह तुलसी के पौधे की पूजा करते हुए देखा है। हिन्दू धर्म के मुताबिक तुलसी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। क्योंकि इसमें पर्यावरण और कैंसर जैसी कई सारी गंभीर बीमारियों को ठीक करने वाले औषधीय गुण पाए जाते हैं।;
Tulsi Ke Fayde तुलसी के फायदे : आज कार्तिक मास की पावन एकादशी का दिन है जिसे देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। आज के ही दिन माता तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम से हुआ था। वैसे तो हम सभी ने बचपन से अपने घरों में अक्सर बड़े लोगों को रोज सुबह तुलसी के पौधे की पूजा करते हुए देखा है। हिन्दू धर्म के मुताबिक तुलसी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। क्योंकि इसमें पर्यावरण और कैंसर जैसी कई सारी गंभीर बीमारियों को ठीक करने वाले औषधीय गुण पाए जाते हैं।
आपको बता दें कि तुलसी को सिर्फ हिन्दू धर्म में ही नहीं पूजा जाता है, बल्कि इसके दैवीय गुणों को इस्लाम में भी महत्व दिया जाता है। जिसमें इसे जन्नत का पौधा यानि 'रिहान' कहा जाता है। तुलसी के इन औषधीय गुणों के बारे में आर्युवेद में काफी विस्तार से बताया गया है। इसी वजह से प्राचीन काल से ही आर्युवेद में काफी बड़े स्तर पर तुलसी की पत्तियों से दवाईयां बनाई जाती हैं।
इसलिए आज हम आपको तुलसी के फायदे बता रहे हैं जिससे आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स के अपनी गंभीर बीमारियों से कुछ ही दिनों में छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या है 'मीजल्स रूबेला'( MR), इन जगहों से करवाएं बच्चों का MR टीकाकरण
तुलसी के फायदे / Benefits Of Holy Basil Leafs / Tulsi Ke Fayde In Hindi
1.तुलसी के फायदे- मौसमी बीमारियों से बचाव (Tulsi Ke Fayde Mausam Ki Bimariyon Me)
अगर आप मौसम के बदलने पर होने वाली खांसी-जुकाम से अक्सर बीमार हो जाते हैं, तो ऐसे में अगर आप रोजाना तुलसी के पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीते हैं या तुलसी के पत्तों के रस का शहद के साथ सेवन करने से बहुत ही जल्द आराम मिलता है। इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण के असर को भी तुलसी के काढ़े से कम किया जा सकता है।
2.तुलसी के फायदे- त्वचा संबंधी बीमारी को करता है दूर (Tulsi Ke Fayde Tvacha Rog Me)
अगर आप खुजली, कील मुंहासों या अन्य त्वचा संबंधी बीमारी से परेशान हैं, तो ऐसे में आप तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और चेहरे या खुजली वाली जगह पर उस पेस्ट को लगाएं। कुछ ही दिनों में ऐसा करने पर समस्या में आराम मिलेगा।
3.तुलसी के फायदे- मुंह की दुर्गंध करता दूर (Tulsi Ke Fayde Munh Ki Durgandh Me)
अगर आप मुंह की दुर्गंध या मुंह से आने वाली बदबू से परेशान हैं, तो रोजाना 4 या 5 तुलसी के पत्तों को जीभ के नीचे रखें। इससे आप के मुंह से बदबू नही आएगी और नेचुरल होने की वजह से इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : फटी एड़ियों को कहें बाय-बाय, जानें रामबाण घरेलू उपाय
4. तुलसी के फायदे- कैंसर को दूर करने में सहायक (Tulsi Ke Fayde Cancer Me)
अगर रोजाना हरी और काली तुलसी के 40-40 पत्तों के रस को शहद के साथ सेवन किया जाए, तो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के असर को भी आसानी से कम किया जा सकता है।
5.तुलसी के फायदे - बुखार को करती है खत्म (Tulsi Ke Fayde Bukhar Me)
अगर आप तेज बुखार से पीड़ित हैं तो ऐसे में तुलसी की छाल और दालचीनी को पीसकर थोड़े से गर्म दूध में मिलाकर पीने से बुखार में जल्द राहत मिलती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App