Buerger Disease: आखिर क्या है बुर्जर रोग, जानें इसके लक्षण और इलाज
Buerger Disease: बुर्जर रोग एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिसमें हाथ-पैर की उंगलियां पूरी तरह से काम करना बंद कर देती है। आइये जानते हैं इसके लक्षण क्या हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है।;
Buerger Disease: पहले के समय में तंबाकू का सेवन करने से कैंसर का खतरा ज्यादा होता था, लेकिन अब तंबाकू का ज्यादा सेवन करने से एक सबसे खतरनाक बीमारी की पहचान हुई है। इस बुर्जर रोग (Buerger Disease) थ्रोम्बोअंगाइटिस ओब्लिटरन्स (Thromboangiitis Obliterans) की गंभीर बीमारी हो सकती है, जो खासकर धूम्रपान करने वालों में पाई जाती है। इस बीमारी में शरीर में रक्त वाहिकाएं भी प्रभावित होती हैं, खासकर हाथ, बाहे, पैर और हाथों की रक्त वाहिकाएं सूज जाती हैं। जिससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है और थक्के बन जाते हैं।
क्या है बुर्जर की बीमारी
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो जिन लोगों को बुर्जर रोग की बीमारी है, उनमें से ज्यादातर लोग सिगरेट पीने वाले हैं या फिर किसी तंबाकू का सेवन करते हैं। इस बीमारी का सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि धूम्रपान करने की लत से छुटकारा पाना है। इसके अलावा, कुछ रक्त वाहिकाएं खून को पतला करने वाली दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके कुछ गंभीर मामलों में हाथ-पैर की उंगलियां काटने की आवश्यकता पड़ सकती है। आइये जानते हैं कि बुर्जर रोग के लक्षण क्या हैं और इसका किन लोगों का ज्यादा खतरा होता है।
सिगरेट पीने से होता है बुर्जर रोग, जानें लक्षण
- हाथ, पैर और बांह में सूजन होना
- महिलाओं के ज्यादा सिगरेट पीने के कारण
- प्रेग्नेंसी में बुर्जर रोग का खतरा
- हार्ट अटैक
- मांसपेशियों में अकड़न
- चलने पर पैर या टांगों में दर्द होना
- पैर की उंगलियों पर घाव होना
- स्किन के रंग में बदलाव आना
बुर्जर रोग होने के पीछे क्या कारण
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सिगरेट पीने वालों में बुर्जर रोग होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। यह रोग तंबाकू और भांग का सेवन करने वालों में ज्यादा होता है। यह एक ऐसी दुलर्भ बीमारी है, जिसे उन देशों में सबसे कम देखा गया है, जिन देशों में तंबाकू का कम सेवन किया जाता है।
बुर्जर रोग का इलाज
इस बीमारी का इलाज आपके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है, लेकिन अगर बीमारी की गंभीरता पर ध्यान दिया जाए, तो इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। हां, लेकिन इस बीमारी को कुछ उपचार करके इसे हल्का कम किया जा सकता है। बुर्जर रोग के इलाज के दौरान इसके प्रभावित हिस्सों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने और दर्द को कम करने की कोशिश की जाती है।
बुर्जर रोग से बचने के उपाय
इंसान को सभी प्रकार के तंबाकू का सेवन करने से बचना चाहिए। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी शामिल है, लेकिन कुछ ऐसी दवाई होती हैं, जो रक्त वाहिकाओं को आराम देने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करती हैं। बुर्जर रोग का दर्द कुछ लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है। वहीं, कुछ लोगों की नींद भी प्रभावित रेडियो-फ्रीक्वेंसी से भी राहत मिलती है। अल्सर को सही करने के लिए लेजर का उपयोग होता है। इसके कुछ मामलों में दर्द और बाद में होने वाले गैंग्रीन को रोकने के लिए हाथ-पैर की उंगलियां काटना सबसे अच्छा ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें:- Immunity Booster: सर्दियों में इन चीजों का करें सेवन, कोरोना भी आपसे डरकर रहेगा दूर
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।