Friendship Tips: आपकी ये गलतियां दोस्ती में ला सकती हैं दूरियां, आज ही करें इन आदतों में बदलाव

Friendship Tips: दोस्ती में मजाक-मस्ती होना बहुत आम सी बात होती है, लेकिन इन सबके बाद भी आपको कुछ रूल्स (Rules Of Friendship) का ख्याल रखना चाहिए।;

Update: 2023-07-10 13:21 GMT

Best Friendship Tips: हम सभी की जिंदगी में दोस्ती का रिश्ता बहुत ही खास और मजबूत होता है। इस दुनिया में आने के बाद महज दोस्ती ही ऐसा रिश्ता होता है, जो हम खुद चुनते हैं, अपने दोस्तों को हम अपने दिल की हर बात बता देते हैं। हमें पूरा यकीन होता है कि हमारा दोस्त हमें किसी भी बात या फैसले को लेकर जज नहीं करेगा। मगर दोस्ती के भी अपने कुछ रूल्स होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना आपकी दोस्ती पर भारी पड़ सकता है। आपकी कुछ गलतियां आपके और आपके दोस्त के बीच दूरियों की वजह बन सकती हैं। ऐसे में आइये जानते हैं, ये कौन सी वजह या आदतें (Relationship Tips) हैं, जो आपके दोस्ती के रिश्ते में दूरियां और कड़वाहट ला सकती हैं।

दोस्ती में कभी न करें ये गलतियां

- पीठ पीछे दोस्त की चुगली करने से बचें

जब आप किसी के दोस्त होते हैं, तो आप उसकी पीठ पीछे किसी भी तीसरे इंसान से उसकी चुगली बिल्कुल नहीं करेंगे। यहां तक कि दोस्ती में आप अपने दोस्त की बुराई किसी और के मुंह से सुनना भी पसंद नहीं करेंगे। हमेशा ध्यान रखें, अगर आपको अपने दोस्त की कोई आदत अच्छी नहीं लगती है, तो आप उसके मुंह पर ये बात बोलेंगे। अगर आप किसी तीसरे इंसान से इस बारे में बात कर रहे हैं, तो आप अपने दोस्त को धोखा दे रहे हैं।

- झूठ बोलने से बचें

आपको अपने दोस्त से झूठ बोलने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। अगर आपके दोस्त को बाद में सच्चाई पता लगती है, तो उसे बहुत दुख होगा और आप दोनों की दोस्ती में दरार आने लगेगी। अगर आप अपने दोस्त से बिना सोचे समझें सच नहीं बोल पा रहे हैं, तो आप सच्चे या पक्के दोस्त हो ही नहीं सकते। आपके दोस्त कभी आपको जज नहीं करेंगे, वह हमेशा ही आपको सपोर्ट करेंगे।

- दोस्त का मजाक न उड़ाएं

दोस्ती में मजाक-मस्ती, एक-दूसरे की टांग खींचना आदि चलते ही रहते हैं। हालांकि, कई बार ये मौज-मस्ती एक-दूसरे को नीचे दिखाने या बहुत ज्यादा हर्ट करने में तब्दील हो जाती है। अगर आप दोस्ती में एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, तो साफ है कि आप अच्छे दोस्त बिल्कुल भी नहीं है।

- दोस्तों को धोखा ना दें

अगर आपका दोस्त आपको करीबी समझकर अपनी कुछ पर्सनल बातें शेयर करे, तो उसे अपने तक ही रखें। अगर आप उसकी बातों को दुनिया में फैलाएंगे, तो इससे सामने वाले की फीलिंग हर्ट होगी। इसके अलावा आप अपने गिल्ट की वजह से खुद से ही नजर नहीं मिला पाएंगे। 

Also Read: नए दोस्त बनाने में महसूस होती है झिझक तो फॉलो करें ये टिप्स, जल्द ही मिल जाएगा मनचाहा BFF

Tags:    

Similar News