Parenting Tips: नए पेरेंट्स से भूलकर भी नहीं बोलनी चाहिए ये बातें, उनकी थिंकिंग पर होगा बुरा असर
नए पेरेंट्स से बात करते हुए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। आपकी बातों से उनकी खुशियां कम हो सकती हैं।;
Know What Not To Say To New Parents: बच्चे को जन्म देने से लेकर उसकी परवरिश करने का काम आसान नहीं होता है। जब पहली बार बच्चा माता-पिता की गोद में आता है, तो वह पल उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है। इस वक्त में माता-पिता को अपनी जिम्मेदारियों के बढ़ने का एहसास होता है। इस समय में वो खुद को आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। ऐसे में अगर कोई उनको कुछ नेगेटिव बातें बोल देता है, तो वह परेशान हो जाते हैं और अपने खुशियों के पलों को अच्छे से बिता नहीं पाते हैं। ऐसे में अगर आपकी फैमिली या आपके आसपास कोई कपल नए-नए पेरेंट्स बने हैं, तो आपको उनसे बात करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइये देखते हैं, न्यूली पेरेंट्स से कैसे बातचीत करनी चाहिए।
जब कपल नए माता-पिता बनते हैं, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। वे हर चीज को नए नजरिये से देखते हैं और अपने जीवन को ब्लेस्ड समझते हैं। नए पेरेंट्स के लिए उनका नन्हा सा बच्चा एक नई उम्मीद और दुनियाभर की खुशियां लेकर आता है। वो अपने जीवन को बच्चे के इर्द गिर्द बसा लेते हैं। ऐसे में यह आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि आप उनकी खुशियों को ना छीनें और पॉजिटिव रहते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियों को निभाने का हौसला दें।
देखिए नए पैरेंट्स से बात करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए
- जब किसी के घर में बच्चा जन्म लेता है, तो लोग उन्हें बिना मांगे सलाह देने लग जाते हैं। इनमें कुछ सलाह ऐसी होती हैं, जो माता-पिता को डराने या उन्हें संशय में डालने का काम करती हैं। ऐसे में आपको नए पैरेंट्स को कुछ भी नकारात्मक सलाह या बात बोलने से बचना चाहिए।
- कई बार लोग बच्चे से मिलने पर कुछ भी बेतुकी बात बोल देते हैं, जिससे बच्चे के माता-पिता को बुरा लग सकता है। खासकर की कई लोग ये जरूर बोलते हैं कि बच्चे की शक्ल तुम दोनों से ही नहीं मिलती। आपको इस तरह की बेवकूफी भरी बातें बोलने से बचना चाहिए, यह बच्चे के माता-पिता को बुरी लग सकती है।
- कई लोग अपने आप को ज्यादा अनुभवी और एक्सपर्ट समझते हैं। वह बात-बात में अक्सर कहते हैं कि अभी तो ये मुसीबतों की शुरुआत है, आपको पता होना चाहिए कि इस तरह की बातें आपकी नेगेटिव सोच को दिखाता है। ऐसी बातें नए पेरेंट्स के मोरल को कम कर सकती हैं और आपकी बातों से उनके मन में खौफ भी आ सकता है।
- वहीं, अगर आप बात-बात पर नए पैरेंट्स को यह कहेंगे कि वे पहले से कितना ज्यादा थके-थके या बूढ़े लगने लगे हैं, तो आप उनके दिमाग में नेगेटिव थॉट्स भी दाल सकते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि नए बच्चे के आने से जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में आपको इस बात को लेकर नेगेटिव बातें नहीं बोलनी चाहिए। आप कह सकते हैं कि माता-पिता बनने के बाद आपके चेहरे पर भी रौनक दिख रही है।