Winter Travel Idea: सर्दी में कर रहे हैं घूमने की तैयारी, न भूलें इन जगहों पर घूमना
Winter Travel Idea: गर्मी के खत्म होने के साथ ही लोग सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए घूमने का प्लान करने लगते हैं। अगर आप भी इस सर्दी कर रहे हैं घूमने की तैयारी तो विजिट करे ये जगहें।;
Winter Trip Idea: सर्दियाें की शुरूआत एक खूूबसूरत सुबह की तरह होती है। यह इस बात का प्रतीक होता है कि साल के खत्म होने की शुरूआत तो वहीं कुछ समय बाद नए साल की सुबह होने वाली है। लोग सर्दियों की छुट्टियां मनाने के लिए नई जगहों का रूख करते हैं। अगर आप भी इस सर्दी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो भारत के साथ ही आप इन देशों में भी घूमने जा सकते है। सर्दी की ठंड के साथ ही आप क्रिसमस और नए साल को भी सेलिब्रेट कर उसे यादगार पलों में शामिल कर सकते हैं।
मलागा, स्पेन
भूमध्य सागर के रहस्यों में से एक, मलागा में वास्तव में गर्म सर्दियाँ और अत्यधिक गर्म ग्रीष्मकाल का अनुभव होता है। यदि आपको अलग-अलग कल्चर के साथ अद्भुत भोजनालयों के मजे लेने है तो आप मलागा का ट्रिप प्लान कर सकते हैं क्योंकि यहां पर बाहरी गतिविधियों के साथ ढेर सारे रेतीले समुद्र तट भी है जो इस जगह को सबसे अलग बनाता है।
क्वाजुलु-नटाल, दक्षिण अफ्रीका
अफ्रीका के सिरे पर, मीलों लंबे समुद्र तटों के साथ उष्णकटिबंधीय वनस्पति से घिरे हुए तट पर क्वाजुलु-नटाल जगह मौजूद है। इ जगह को सूर्य प्रेमी का सपना भी कहा जाता है। अगर आप भी सर्दी के मौसम में घूमने का प्लान कर रहे हैंं तो इस जगह को जरूर शामिल करिएगा
लोजा, इक्वाडोर
भूमध्य रेखा से कुछ डिग्री दक्षिण में स्थित लोजा, इक्वाडोर में पूरे वर्ष आनंदमय मौसम रहता है। ग्लोब पर केंद्रीय स्थान के कारण, यहां सूरज साल के हर दिन लगभग एक ही समय पर उगता और डूबता है। इसे एक बहुत ही अनुकूल जगह के रूप में भी जाना जाता है, शायद इसलिए कि हर किसी को अक्सर सूरज देखने को मिलता है!
कच्छ का रण, भारत
कच्छ का रण रंगीन सफेद रेत उत्सव के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है। इस जगह पर हर साल सर्दी के मौसम यानी नवंबर से फरवरी के बीच यहां पर रण उत्सव का आयोजन कियाजाता है।अगर आप सर्दी के मौसम में घूमने की विचार कर रहे हैं तो इस जगह को मिस मत करिएगा क्योंकि सर्दी के मौसम में यहां पर ट्रेडिशनल खाना, हैंडीक्राफ्ट, रेगिस्तानी सफारी इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाने का काम करती है। इस खूबसूरती को जीने के लिए हॉट एयर बलून राइड भी ले सकते हैं।
औली, भारत
स्कीइंग राजधानी औली सर्दीयों में घूमने की परफेक्ट जगहों में से एक है। औली की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली नंदा देवी, नीलकंठ और माना पर्वत की चोटियां यहां पर मौजूद है। एक दिन नहीं बल्कि पूरे साल औली हरी-भरी घाटियों से भरा रहता है इसे आप कभी देख सकते हैं। लेकिन सर्दियों के मोसम में इस जगह पर मानो स्वर्ग बसता हो। ठंड के मौसम में आप यहां पर स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्रेकिंग और चेयर कार राइड का लुप्त उठा सकते हैं।
Also Read: अगर आप भी चाहते हैं दूसरी दुनिया में घूमना, तो देखें ये स्थान