Long Distance Relationship: दूरियों को नजदीकियों में बदलने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बढ़ जाएगा प्यार

Tips For Long Distance Relationships: खोखले हो रहे रिलेशन में डालना चाहते हैं, जान तो भूलकर भी ये गलतियां ना करें।;

Update: 2023-03-10 12:16 GMT

Never Make These Mistakes In Long Distance Relationships: हम में से बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो अपने पार्टनर के चीट करने के डर से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को खत्म कर देते हैं। उनका मानना होता है कि किसी भी रिश्ते को एक-दूसरे के साथ रहते हुए ही अच्छी तरह से चलाया जा सकता है। लेकिन, वहीं कुछ लोग इसके बिल्कुल ही उल्टी सोच वाले होते हैं। उन्हें बस अपने पार्टनर अपने प्यार के साथ रहना चाहते हैं। वह अपने प्यार को बचाने के लिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। आजकल के समय में कपल्‍स के बीच लॉन्ग डिस्टेंस रिश्‍ता बहुत ही आम हो चुका है। लेकिन, ऐसे रिश्‍ते को मेंटेन करना बहुत मुश्किल काम होता है, यह रिश्ता कई चुनौतियों और कई तरह के उतार-चढ़ाव से भरा होता है। शायद यही वजह है कि लोग मानते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन बहुत लंबे समय तक नहीं चलता है।

आमतौर पर लोग मानते हैं कि छोटी-छोटी बातों की वजह से लॉन्ग डिस्टेंस रिश्‍ते में दरार आ जाती हैं। दो लोग एक-दूसरे को प्‍यार तो बहुत करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्‍हें वक्त नहीं दे पाते, जितना कि उन्हें रिलेशनशिप में एक-दूसरे को देना चाहिए। यही नहीं, इस रिश्ते में शक की गुंजाइश बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे उनका रिश्ता आसानी से टूट सकता है। ऐसे में अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्‍ते को टूटने से बचाना चाहते हैं, तो आपको कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से आपका रिश्‍ता खतरे में नहीं पड़ेगा और आपके बीच अच्‍छी अंडरस्‍टैंडिंग बनी रहेगी। तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं ये बेहतरीन टिप्स:-

अपने पार्टनर पर शक करने से बचें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा दूरियां शक की वजह से ही पनपती हैं। आपको यह समझना चाहिए कि शक एक ऐसी लाइलाज बीमारी है, जो किसी भी रिश्ते को लकड़ी में लगी दीमक की तरह खोखला कर देती है। यही कारण है कि आपको अगर कभी शक जैसी कोई बात दिखे, तो तुरंत ही शांत भाव के साथ पार्टनर से सीधा बात करें और चीजों को क्‍लीयर कर लें। इससे आपका रिश्ता बच सकता है।

असुरक्षा की भावना ना आने दें

जब आप अपने पार्टनर से दूर होते हैं तो आप दोनों के बीच असुरक्षा की भावना जन्‍म लेने लगती है। लेकिन इस तरह की भावनाएं आपके रिश्ते को कमजोर कर सकती हैं। अगर आपको बार-बार ऐसा महसूस हो रहा है कि आपका पार्टनर आपको छोड़कर किसी और के साथ सीरियस ना हो जाए या अफेयर ना हो जाए, तो इस डर को अपने मन के अंदर से निकाल दें। ऐसा सोचने से आप हर वक्‍त रुड तरीके से अपने पार्टनर के साथ व्यवहार करेंगे, जिससे आप दोनों के रिश्ते पर बुरा असर होगा।

पार्टनर से कभी भी ना बोलें झूठ

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो आपको कभी भी किसी बात को लेकर पार्टनर से झूठ नहीं बोलना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर से कभी भी झूठ बोलेंगे, तो बात खुलने पर आपका रिश्‍ता टूट सकता है। साथ ही, आपके पार्टनर को आपके बारे में जरूरी बातें जानने का हक होता है। अगर आप झूठ बोलते हैं, तो आपका रिश्ता खोखला हो सकता है।

ज्यादा उम्मीदें नहीं लगानी चाहिए

कुछ लोग अपने पार्टनर से बहुत ही ज्यादा उम्मीदें लगा लेते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। कई लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को नेगेटिव तरीके से लेते हैं और उन्‍हें हर वक्‍त अपने पार्टनर से किसी ना किसी बात पर शिकायत रहती है। यही नहीं, वे दूरियों को लेकर भी हर वक्त चिंतित रहते हैं। कई बार आप दोनों की दूरियां ही आपके रिश्ते को मजबूत बनती हैं, इसलिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को पॉजिटिव तरीके से लेना चाहिए। 

Tags:    

Similar News