दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार, यहां लोग कम बजट में कर लेते हैं शादी की बंपर शॉपिंग
Cheapest Markets In Delhi: दिल्ली में वेडिंग के लिए बजट वाली शॉपिंग करना चाहते हैं, तो आप इन बेहतरीन बाजारों का रुख कर सकते हैं।;
low priced and wedding shopping market in Delhi: भारत की राजधानी दिल्ली खाने-पीने और फैशन की चीजों की खोज के लिए सबसे ज्यादा जाने-जाना वाला क्षेत्र है। वे लोग जिनके पास बजट की कमी होती है और जो लोग बचत करना पसंद करते है, लेकिन साथ ही फैशनेबल दिखना चाहते है, तो वे लोग इन बाजारों से खरीदारी कर सकते हैं। इन बाजारों से शॉपिंग करने से कपड़े, जूतों और अन्य सामानों पर भारी छूट मिल सकती है। अगर आप शॉपिंग करने के शौकिन हैं, तो आप इन बाजारों में एक बार जरुर जाएं। इन बाजारों में लोगों को सस्ता, सुंदर और टिकाऊ सामान मिलेगा। इस तरह लोग कम बजट में बहुत सारा सामान खरीद सकते हैं, तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो बाजार, जहां लोग कम बजट में शॉपिंग कर सकते हैं।
1. सरोजिनी नगर मार्केट
सभी मार्केट में, सबसे ज्यादा जाने-जानी वाली मार्केट में से एक सरोजिनी मार्केट हैं। यहां सस्ते से लेकर महंगे दामों पर सामान मिलता है। यहां पर एक ही सामान की कई प्रकार की वैरायटी मिलती है। सरोजिनी नगर मार्केट में फैशनेबल ज्वेलरी, जूते और अन्य सामान अधिक मात्रा में उपलब्ध होता है। अगर बात की जाए शादी की शॉपिंग की तो सरोजिनी नगर मार्केट बेस्ट मार्केट में से एक है। यहां पर लोकल लोगों से लेकर विदेशी लोग भी शॉपिंग करने आते हैं। इस मार्केट में लोगों को दूल्हन के लहंगे से लेकर दूल्हे की शेरवानी तक, हर चीज बढ़िया दाम में मिल जाएगी। आजकल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, अगर आपकी भी शादी नजदीक आ रही है और आप शॉपिंग करना चाहते हो, तो आप सरोजिनी नगर मार्केट जाकर खरीदारी कर सकते हो।
2. चांदनी चौक
आजकल शादी का सीजन चल रहा है तो शादी के लिए दुल्हनों का लहंगा सबसे जरूरी होता है, जिसमें लड़कियां एक-एक चीज को अच्छे से परखकर, महीनों की रिसर्च के साथ दुकान पर जाती हैं। वैरायटी और डिजाइनदार लहंगों के लिए चांदनी चौक मार्केट बेस्ट है। अगर आप हजारों-लाखों का लहंगा नहीं खरीद सकते हैं, तो इस मार्केट में आप अपने बजट के लहंगे को फाइनल कर सकते हैं। खूबसूरत लहंगों के साथ आपको बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर के लहंगों की कॉपी भी यहां आसानी से दिख जाएगी। चांदनी चौक मार्केट में लगभग 10 हजार से लेकर 30 हजार के बीच के ढेर सारे ऑप्शन उपलब्ध है।
3.करोल बाग
करोल बाग सस्ते और बेहद किफायती उत्पादों के लिए प्रसिद्ध एक और बाजार है। बाजार में ट्रेडिशनल और एथनिक वियर की बात ज्यादा होती है। यह आकर्षक कपड़ों के विकल्पों की एक बड़ी वैरायटी प्रदान करता है, जिसे आप इतने उचित मूल्य पर छोड़ना नहीं चाहेंगे।
4. कमला नगर मार्केट
कमला नगर बाजार शानदार बैग और जूते के लिए दिल्ली में लोगों के बीच एक लोकप्रिय खरीदारी वाला बाजार है। यह दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के बगल में स्थित है और इसलिए किफायती दर पर कुछ अच्छी चीजें खरीदने के इच्छुक छात्रों के लिए शॉपिंग डेस्टिनेशन है। अगर आप ट्रेंड में चल रहे कपड़ों की तलाश कर रहे हैं, तो कमला नगर शॉपिंग मार्केट में यह आपको जरूर मिल जाएगा। विभिन्न बैग, बैकपैक्स, ब्रांडेड उत्पाद, सहायक उपकरण, दैनिक पहनने वाले कपड़े सभी यहां उपलब्ध हैं।