Children's Day 2021: सर्दियों में ऐसे करें अपने बच्चों की Skin की Care, इन बातों का रखें ध्यान
बच्चों की त्वचा (Skin) बहुत नाजुक होती है। आमतौर पर 8-12 साल के बच्चों की स्किन केयर (Skin Care) पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। दरअसल, इस उम्र में बच्चों की स्किन सॉफ्ट होती ही है।;
Children's Day 2021: बच्चों की त्वचा (Skin) बहुत नाजुक होती है। आमतौर पर 8-12 साल के बच्चों की स्किन केयर (Skin Care) पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। दरअसल, इस उम्र में बच्चों की स्किन सॉफ्ट होती ही है। लेकिन यह सॉफ्टनेस बनी रहे, इसके लिए प्रॉपर केयर जरूरी है, ताकि टैनिंग, ड्रायनेस जैसी प्रॉब्लम्स उन्हें फेस न करनी पड़ें। यहां हम आपको बच्चों की स्किन केयर से रिलेटेड कुछ यूजफुल टिप्स देने जा रहे हैं।
मॉयश्चराइजर का करें इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में सभी की स्किन ड्राई हो जाती है। इससे बचने के लिए बच्चे के फेस पर कोल्ड क्रीम या फिर मॉयश्चराइजर का यूज जरूर करें।
सुबह उठकर लगाएं दूध
-सुबह उठकर रुई को कच्चे दूध में भिगोएं और बच्चे के चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। यह एक किस्म का नैचुरल क्लींजर होता है।
साबुन की बजाय करें क्लींजर का इस्तेमाल
साबुन के बजाय बच्चे को यह क्लींजर यूज करवाएं। साबुन या फेस वॉश में हार्ड केमिकल्स होते हैं, जो बच्चों की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। कच्चे दूध के इस्तेमाल से चेहरा क्लीन और सॉफ्ट हो जाता है। वहीं बेबी प्रोडक्ट्स की मदद से भी आप अपने बच्चों की स्किन क्लीन कर सकती हैं।
टैनिंग हटाने के लिए लगाएं बेसन और दही
कई बच्चे जब धूप में खेलते हैं तो उन्हें टैनिंग हो जाती है। टैनिंग रिमूव करने के लिए एक चम्मच बेसन में दही और चुटकी भर हल्दी अच्छी तरह मिक्स करें। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए उसके फेस पर लगाए रखें। सूखने के बाद सादे पानी से उसका चेहरा धुला दें। हफ्ते में एक बार आप अपने बच्चे के फेस पर यह पैक लगा सकती हैं।