Karwa Chauth Makeup: पति को रिझाने के लिए अपनाएं ये जबरदस्त मेकअप टिप्स, बन जाएंगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) पर अपने परफेक्ट लुक को इस तरह करें कम्प्लीट, यहां पढ़ें लाजवाब मेकअप टिप्स (Makeup Tips)।;
Karwa Chauth Special Makeup: इन दिनों आप करवा चौथ (Karwa Chauth) की तैयारियों में जुटी होंगी। बिजी रहने की वजह से अगर आपने मेकअप की प्लानिंग नहीं की है तो आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी की कुछ स्पेशल और इजी मेकअप टिप्स (Makeup Tips) बता रहे हैं। इन्हें फॉलो कर आपका चेहरा चांद जैसा दमक उठेगा। विवाहित महिलाओं के लिए पूरे वर्ष का सबसे खास दिन होता है-करवा चौथ। इस दिन आप व्रत तो रखेंगी ही, तमाम तैयारियां भी करनी होती हैं। ऐसे में अगर आपने मेकअप की प्लॉनिंग नहीं की है तो परेशान ना हों। यहां एक्सपर्ट के बताए हुए कुछ टिप्स हम आपको बता रहे हैं। इससे आपकी खूबसूरती में एक अलग ही निखार (Makeup Tips For Karwa Chauth) नजर आएगा:-
- अपनाएं राइट मैथड (Choose Right Method)
मेकअप अगर सही तरीके से किया जाए तो हमारे लुक को परफेक्ट दिखाएगा और उसमें निखार भी लाता है। इसलिए मेकअप के सभी स्टेप्स सही तरीके से फॉलो करें। मेकअप में क्रिएटिविटी आपके लुक को और अधिक डिफाइन कर सकती है। ऐसा कैसे कर सकती हैं, हम बता रहे हैं आपको।
- आइज मेकअप (Eyes Makeup)
चेहरे को अट्रैक्टिव लुक देने में आइज मेकअप का रोल बहुत इंपॉर्टेंट होता है। आइज मेकअप में क्रिएटिविटी का यूज करते हुए आप स्मोकी या स्पेशल फेस्टिव लुक पा सकती हैं। इस खास दिन आप कलरफुल आई लाइनर्स, ग्लिटरी आई लाइनर, आईशैडो, गोल्डन या सिल्वर हाईलाइटर इस्तेमाल करते हुए लुक को खूबसूरत और बेहद आकर्षक बना सकती हैं। अपनी ड्रेस के शेड्स से मैच करते हुए आप दो कलर्स के आई लाइनर्स भी अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आंखों के ऊपर डार्क कलर का शैडो लगाएं। बेहतर होगा कि इस लुक के लिए लिक्विड लाइनर अप्लाई करें। इसके साथ लोअर लैश लाइन पर लाइट कलर का शैडो यूज करें। वाटर लाइन पर आप ब्लैक या व्हाइट लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आंखें बड़ी और फ्रेश दिखेंगी।
- लिप कलर (Lip Colour)
अपने मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए, लिप कलर का शेड न्यूट्रल या सॉफ्ट पिंक रखें। इसके अलावा लिप्स पर कंसीलर लगाते हुए आप पेस्टल शेड्स से लिप ग्लॉस इस्तेमाल कर सकती हैं। चीक्स पर ब्लश ऑन अप्लाई करते हुए नेचुरल लुक पा सकती हैं।
- कलर ब्लॉकिंग लुक (Colour Blocking Look)
अगर आप कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं तो कलर ब्लॉकिंग मेकअप ट्राई कर सकती हैं। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग, सॉलिड कलर्स और मिक्स एंड मैच करते हुए अपनी क्रिएटिविटी के साथ मेकअप कर सकती हैं। इसमें आई मेकअप में बोल्ड कलर्स को इस्तेमाल कर सकती हैं। आप मल्टी शेड्स को लोअर और अपर आई लैशेस पर अलग-अलग अप्लाई कर खूबसूरत कॉम्बिनेशंस देकर आईब्रो हाई लाइट कर सकती हैं। इन शेड्स के साथ आप कॉपर और गोल्ड पिग्मेंट के यूज से इसे और भी आकर्षक बना सकती हैं। आई शैडो अप्लाई करने के बाद आप लोअर लैश लाइन और वाटर लाइन पर वाइट या फिर ब्लैक काजल अप्लाई करें और वॉल्यूम मस्कारा का यूज कर पलकों को थिकनेस और वॉल्यूम दें। फाल्स आईलैशेस के इस्तेमाल की जगह आप इंटेंस वॉल्यूम मस्कारा का यूज करें। मेकअप कंप्लीट करने के बाद अपने लुक को एन्हेंस करने के लिए आप कोई भी ट्रेंडी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। ग्लिटर स्प्रे, प्लेफुल स्टडेड पिंस, ज्वेल और स्वरोस्की एक्सेसरीज एड कर के हेयरस्टाइल को स्टाइलिश बना सकती है।
प्रस्तुति-आभा यादव