Hariyali Teej: इस तरह अपने तीज लुक में लगाए चार चांद, ये ट्रेंडी बैंगल्स करेंगे आपके ऑउटफिट को कम्पलीट
दमकते रूप और शानदार ड्रेसअप के साथ अगर कलाइयों में डिजाइनर चूड़ियां (Designer Bangles) भी खनकें तो आपके तीज लुक (Teej Special Look) में चार चांद लग जाएंगे।;
दमकते रूप और शानदार ड्रेसअप के साथ अगर कलाइयों में डिजाइनर चूड़ियां भी खनकें तो आपके तीज लुक में चार चांद लग जाएंगे। इन दिनों मार्केट में अवेलेबल कई तरह की चूड़ियों और कड़े के ट्रेंड पर एक नजर। हरियाली तीज के मौके पर सुहागन महिलाएं व्रत रखने के साथ ही खूब सजती-संवरती भी हैं। फैशन डिजाइनर स्वीकृति उनियाल ने बातचीत में कहा कि आप ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आप ज्वेलरी कैरी करती हैं, हाथों पर मेहंदी भी जरूर रचाती हैं। अपने तीज गेटअप को और निखारने के लिए आप ट्रेंडी-स्टाइलिश चूड़ियां या कड़े भी कैरी कर सकती हैं।
कड़ा बैंगल: आजकल कड़ा बैंगल काफी ट्रेंड में है। तीज के मौके पर भी आप इसे पहन सकती हैं। इनमें लटकन भी होते हैं, जो आपके लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं। कड़ा बैंगल मार्केट में कई डिजाइंस, कलर्स में मौजूद हैं। आप चाहें तो सोने से बना कड़ा बैंगल भी ले सकती हैं।
सिल्क थ्रेड बैंगल: इस मौके पर आप रेशम के धागे से बनी चूड़ियां और कड़े भी पहन सकती हैं। ये चूड़ियां सूट, साड़ी या लहंगे के साथ काफी खूबसूरत नजर आती हैं। रेशम के धागे की चूड़ियां कई डिजाइंस में मौजूद हैं। ये बैंगल्स आपके ओवरऑल लुक को निखार देते हैं।
कांच की चूड़ियां: इस पर्व पर अधिकतर महिलाएं कांच की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं। इनके कलर्स और डिजाइंस में काफी वैरायटी मिल जाती हैं। खासतौर पर ग्लिटर वाली कांच की चूड़ियां बहुत ही अच्छी लगती हैं।
मीनाकारी वाली चूड़ियां: मीनाकारी वाली चूड़ियां खासतौर पर राजस्थानी महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। तीज के मौके पर आप भी साड़ी, लहंगे के साथ इन चूड़ियों को पहन सकती हैं। इन चूड़ियों को पहनकर आपके हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी।
एंब्रॉयल्ड कड़े : इन दिनों फैंसी एंब्रॉयल्ड के कड़े भी महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। आप तीज के मौके पर एंब्रॉयल्ड कड़े और चूड़ियां पहन सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि कड़े और साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन परफेक्ट होना चाहिए, तभी आपको ब्यूटीफुल लुक मिलेगा।
ममता