Skin Care Tips : बड़े काम की चीज है हरा धनिया, चेहरे पर करें ऐसे अप्लाई खत्म हो जाएंगे पिंपल्स और झुर्रियां
अक्सर धनिया (Coriander) का इस्तेमाल सब्जियों और चटनी बनाने में किया जाता है। धनिया की पत्तियां सब्जियों और दालों का स्वाद बढ़ा ही देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनियां की पत्तियों का इस्तेमाल करने से आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं। यहां हम तीन घरेलू फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप धनिया का इस्तेमाल करके बना सकते हैं।;
Skin Care Tips : अक्सर धनिया (Coriander) का इस्तेमाल सब्जियों और चटनी बनाने में किया जाता है। धनिया की पत्तियां सब्जियों और दालों का स्वाद बढ़ा ही देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल करने से आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं। यहां हम तीन घरेलू फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप धनिया का इस्तेमाल करके बना सकते हैं।
एक - धनिया और शहद का फेसपैक
1-धनिया - 2 चम्मच पीसा हुआ
2-दूध - 2 चम्मच
3-शहद - एक चम्मच
4-नीबू का रस - एक चम्मच
विधि
इन सभी को अच्छी से मिला लें और एक पेस्ट के रुप में तैयार करें। जब आपका पेस्ट तैयार हो जाएं तो इसे फेस पर अप्लाई करें और 30 मीनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।
2 - चावल और धनिया का फेसपैक
1-धनिया के पत्ते - दो चम्मच पीसे हुए
2-चावल - एक चम्मच पीसा हुआ
3-दही - एक चम्मच
विधि
इन तीनों को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस फेसपैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और करीब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। 20 मिनट के बाद आप अपने चेहरा धो सकते हैं।
कैसे करता है काम
दरअसल, चावल का आटा स्किन को एक्सफोलिएट करने में हेल्प करता है, अगर इसे चेहरे पर लगाया जाए तो ये डेड स्कीन को निकाल देता है और स्कीन के पोर्स को अच्छे से साफ कर कर देता है। इससे आपके चेहरे पर निखार आता है।
3- धनिया और एलोवेरा जेल का फेसपैक
जैसा कि आप जानते हैं कि एलोवेरा जेल से स्कीन के लिए काफी फायदेमंद है। एक्सपर्ट की मानें तो अगर इसे धनिया के साथ मिलाकर लगाया जाएं तो इसका असर दोगुना हो जाता है।
सामग्री
1-धनिया - दो चम्मच बारीक पिसा हुआ
2- एलोवेरा जेल - एक चम्मच
विधि
एलोवेरा जेल और धनिया को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसके बाद पेस्ट को 25 तक तक अपने फेस पर लगाकर रखें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
क्या होता है फायदा
इस फेसपैक को लगाने से आपके चेहरे से सभी दाग-दब्बे खत्म हो जाते हैं, यही नहीं यह झुर्रियां और फाइन लाइन्स को दूर करने में भी हेल्प करता है।